10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ममेरा भाई ने रची थी सीएसपी संचालक श्रवण की हत्या की साजिश

चोरौत थाना क्षेत्र के नीमबाड़ी बाजार चौक के पास 29 सितंबर को सीएसपी संचालक श्रवण कुमार की हत्या का मास्टरमाइंड ममेरा भाई ही निकला.

सीतामढ़ी. चोरौत थाना क्षेत्र के नीमबाड़ी बाजार चौक के पास 29 सितंबर को सीएसपी संचालक श्रवण कुमार की हत्या का मास्टरमाइंड ममेरा भाई ही निकला. खुलासा में इस सनसनीखेज हत्या के पीछे मृतक के ममेरे भाई का नाम सामने आया है. पुलिस ने आरोपी ममेरे भाई समेत अन्य लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस के अनुसार, मृतक श्रवण कुमार पहले मधुबनी जिले के मधवापुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी था. बाद में उसने चोरौत में सीएसपी और मोबाइल की दुकान खोल ली. इसी इलाके में उसका ममेरा भाई मुकेश कुमार भी दुकान चलाता था. श्रवण की दुकान खुलने से मुकेश का कारोबार प्रभावित होने लगा. इससे नाराज होकर मुकेश ने कई बार श्रवण को दुकान बंद करने की धमकी दी थी. दुकान नहीं हटाने पर आरोपी मुकेश ने कुख्यात रंजन पाठक गिरोह से संपर्क कर श्रवण की हत्या की सुपारी 1.70 लाख में दे दी. गिरोह के शूटरों ने योजना बनाकर चोरौत में सीएसपी संचालक श्रवण कुमार की हत्या कर दी. मुकेश मधुबनी जिले के मधवापुर थाना क्षेत्र के औरा गांव का रहनेवाला है. गिरफ्तारी के बाद मुकेश ने पुलिस के समक्ष पूरा राज उगल दिया. उसने स्वीकार किया कि व्यावसायिक रंजिश के कारण ही उसने अपने ममेरे भाई की हत्या की साजिश रची और रंजन पाठक गिरोह को सुपारी दी थी. एसपी अमित रंजन ने बताया कि इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel