सीतामढ़ी. शहर के मुख्य सड़क स्थित लखनदेई पुल पर रविवार की दोपहर सरकारी एंबुलेंस को बीच सड़क पर खड़ी कर चालक गायब हो गया. इसके कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. लखनदेई पुल के पैदल चलने वाले रास्ते पर पहले से ही फल व अन्य सामान बेचने वाले दुकानदार के कारण जाम की समस्या बनी रहती है. दुकान से सामान खरीदने को लेकर बाइक सवार, टेंपो सवार के साथ ही कभी कभी चार चक्का पर बैठे लोग भी गाड़ी रोककर सामान खरीदने लगते हैं. जिसके कारण भीषण जाम लग जाती है. इसी बीच दोपहर में 112 एंबुलेंस (बीआर 01पीपी 1570) के चालक लखनदेई पुल पर गाड़ी लगाकर कही निकल गया. फल बेच रहे एक दुकानदार कासिम ने बताया कि 15-20 मिनट से एंबुलेंस यही लगा हुआ है. चालक गाड़ी खड़ी कर नीचे उतर कर कही गया है. वहीं, किरण चौक के पास ड्यूटी कर रहे एक पुलिस के जवान ने बताया कि हमको लगा है कि एंबुलेंस लगाकर किसी मरीज को लाने गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है