सुरसंड/महोत्तरी(नेपाल). नेपाल के महोत्तरी जिला मुख्यालय जलेश्वर स्थित परिक्रमा गाछी के समीप लचका में बुधवार को बाढ़ के पानी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी. मृत किशोर सलमान साफी (14 वर्ष) जलेश्वर नगरपालिका धबौली वार्ड संख्या छह निवासी नसरुद्दीन साफी का पुत्र था. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृत किशोर कुछ बच्चों के साथ स्नान करने गया था. वह अन्य बच्चों के साथ पानी में खेलने लगा. खेलने के क्रम में वह गहरे पानी में लापता हो गया. बच्चों द्वारा शोर मचाने पर वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. सूचना मिलते ही नेपाली प्रहरी, सशस्त्र प्रहरी व नेपाली सेना मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद सेना की टोली ने दो घंटे के अंदर शव को बरामद कर लिया. हालांकि सेना की टोली ने उक्त किशोर को इलाज के लिए प्रादेशिक अस्पताल जलेश्वर ले गये. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया.
— जलेश्वर में कुछ स्थानों पर जलजमाव से परेशानी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

