सीतामढ़ी/सोनबरसा. जिले के कन्हौली थाना क्षेत्र के भलुआहा गांव निवासी फेंकन महतो के पुत्र 16 वर्षीय प्रिंस कुमार की चाकू मारकर हत्या करने के बाद शव को झाड़ी में फेंक दिया गया. पुलिस ने इस मामले में मृतक के गांव के ही पप्पू राय के पुत्र नीतीश कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की. उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने छोटी भाड़सर गांव स्थित एक झाड़ी से शुक्रवार की सुबह खून से लथपथ शव बरामद किया है. पुलिस ने पंचनामा तैयार करने के बाद सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया. थानाध्यक्ष सेंटू कुमार ने बताया कि मृतक के पिता के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस प्राथमिकी में गांव के पप्पू राय के पुत्र नीतीश राय एवं वीरेंद्र महतो के पुत्र कृष्ण कुमार को आरोपित किया गया है. मामले में गिरफ्तार नीतीश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं, दूसरे आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, फेंकन महतो के अपने नाबालिग पुत्र प्रिंस कुमार के लापता होने को लेकर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें कहा था कि 16 वर्षीय प्रिंस बीते 28 अप्रैल 2025 की दोपहर तीन बजे गांव के ही नीतीश व कृष्ण के साथ नेपाल गया था. देर रात तक जब घर नहीं लौटा तो परिजन ने खोजबीन शुरू किया. पता चला कि नीतीश व कृष्ण के साथ वह अपाचे बाइक से खाने-पीने नेपाल गया है. कुछ ग्रामीणों से पता चला कि प्रिंस के साथ गए दोनों युवक जख्मी अवस्था में कन्हौली स्थित राम गुलाम हाइस्कूल के सामने के एक निजी क्लिनिक में इलाज करवा रहा है. जब परिजन वहां पहुंचे और प्रिंस के बारे में पूछताछ की, तो दोनों युवक कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने नीतीश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया, जिसमें उसने बताया कि प्रिंस की हत्या हो गयी है तथा शव छोटी भाड़सर गांव के पास झाड़ी में फेंका गया है. वहीं, दूसरा आरोपित खुद को जहर खा लेने की बात कहकर मलंगवा(नेपाल) में अपना इलाज करवा रहा है. मृतक चार भाई व एक बहन में सबसे छोटा है. प्रिंस की मां शैल देवी का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

