डुमरा. सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मेकेनाईजेशन योजना के तहत किसानों को अनुदानित दर पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने को लेकर कृषि विभाग ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दिया हैं. 31 अक्टूबर तक आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित हैं. इस योजना के तहत कुल 91 प्रकार के यंत्र को सूचीबद्ध किया गया हैं. किसानों द्वारा कृषि यंत्रो का पूरा मूल्य संबंधित कृषि यंत्र विक्रेता को देकर क्रय किया जायेगा. सत्यापन के बाद कृषि यंत्र पर देय अनुदान राशि का भुगतान किसान के बैंक खाता में डीबीटी के माध्यम से किया जायेगा. विभाग ने स्पष्ट किया हैं कि वित्तीय वर्ष 2015-16 में यांत्रिकीकरण मेला के अलावे मेला के बाहर भी कृषि यंत्रो का क्रय करने पर अनुदान देने का प्रावधान किया गया था, जो वित्तीय वर्ष 2025-26 में भी लागू रहेगा. साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त वैसे वैध आवेदन पत्र जिन्हे स्वीकृति पत्र निर्गत नहीं किया जा सका था, उन्हें वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में लॉटरी में शामिल किया जा सकेगा.
–किसानों को विभाग में निबंधित होना अनिवार्य
यंत्र विक्रेता द्वारा किसान को विक्रय की गयी यंत्र की सम्पूर्ण राशि का बिल ऑनलाइन अपलोड किया जाना हैं. बिल में यंत्र के मेक, मॉडल व इंजन नंबर समेत अन्य जानकारी का उल्लेख किया जायेगा. फिर निर्माता अधिकतम तीन दिनों के अंदर ऑनलाइन सहमति देंगे. सहमति मिलने के बाद संबंधित कृषि समन्यवक इसका भौतिक सत्यापन करेंगे. फिर भुगतान की कार्रवाई शुरू होगी.
—क्या कहते हैं अधिकारी
———————-बॉक्स के लिए
—गेहूं, तेलहन व दलहन बीज के लिए आवेदन शुरू
डुमरा: रबी मौसम 2025-26 के लिए कृषि विभाग ने विभिन्न विभागीय योजनाओ के तहत किसानो को अनुदानित दर पर व प्रत्यक्षण कार्यक्रम के लिए विभिन्न फसलों के बीज ससमय उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू कर दिया हैं. विभाग के अनुसार इसके लिए किसानो को विभाग के एप्प के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना हैं. कृषि निदेशक नितिन कुमार सिंह ने इसको लेकर समय-सीमा का निर्धारण कर गाइडलाइन जारी किया हैं. जिसके अनुसार दलहन व तेलहन के लिए 25 अक्टूबर तो गेहूं व मक्का के लिए 15 नवंबर तक आवेदन करने का समय निर्धारित किया गया हैं. बताया गया हैं कि आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 30 अक्टूबर तक तेलहन व दलहन का बीज का वितरण एवं 15 अक्टूबर से 30 नवंबर तक गेहूं व मक्का का बीज वितरण किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

