13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम की अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमेटी गठित, विधि-व्यवस्था पर रहेगी नजर

आदर्श आचार संहिता के प्रभावी अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला स्तर पर जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम की अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमेटी का गठन किया गया है.

डुमरा. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में संपादित कराने एवं आदर्श आचार संहिता के प्रभावी अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला स्तर पर जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम की अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमेटी का गठन किया गया है. इस कमेटी में संयोजक उप निर्वाचन अधिकारी तो एसपी, सभी एसडीओ, विधि-व्यवस्था एवं आदर्श आचार संहिता कोषांग के नोडल अधिकारी, डीपीआरओ व सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष व सचिव को शामिल किया गया हैं.

—विधि व्यवस्था पर रहेगी कमेटी की नजर

स्टैंडिंग कमेटी के द्वारा आदर्श आचार संहिता के पालन से संबंधित मामलों की नियमित समीक्षा किया जायेगा व आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जाएगा. इस कमेटी की विधि-व्यवस्था की स्थिति पर सतत नजर रखते हुए चुनावी प्रक्रिया के दौरान शांति एवं सौहार्द्र बनाए रखने में कमिटी की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. साथ ही राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के बीच समन्वय स्थापित करेगी, ताकि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सके. मीडिया एवं सोशल मीडिया पर चुनावी गतिविधियों की निगरानी कर आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित कोषांगों को निर्देश भी दिया जायेगा.

–स्टैटिक सर्विलांस टीम ने शुरू की जांच, चलाया जा रहा निगरानी अभियान

डुमरा. विधानसभा आम निर्वाचन के सफल, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपादन के क्रम में पुलिस, फ्लाइंग स्क्वाड टीम व स्टैटिक सर्विलांस टीम द्वारा जांच एवं सघन निगरानी अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे अभियानों के दौरान कभी-कभी आम जनता अथवा निर्दोष व्यक्तियों को असुविधा भी हो सकती है. ऐसी किसी भी स्थिति से बचाव करने एवं संबंधित शिकायतों के त्वरित निवारण हेतु जिला स्तर पर तीन पदाधिकारियों की एक समिति का गठन किया गया है, जिसे जिला ग्रीवांस कमेटी कहा जाएगा. इस कमिटी में डीडीसी, राज्य कर संयुक्त आयुक्त सह नोडल पदाधिकारी निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग व वरीय कोषागार पदाधिकारी को सदस्य बनाया गया है.

–प्राप्त शिकायतों का ससमय करेगी जांच

निर्वाचन के दौरान पुलिस, फ्लाइंग स्क्वाड या एसएसटी टीमों द्वारा की गई जांच कार्रवाई से संबंधित किसी भी शिकायत की प्राप्ति पर जांच यह कमेटी करेगी. समुचित जांच कर त्वरित राहत उपलब्ध कराना कमिटी का कार्य होगा. कमिटी प्राप्त शिकायतों का रिकॉर्ड संधारण करते हुए एवं उसकी सूचना जिला निर्वाचन पदाधिकारी को उपलब्ध कराएगी. प्रत्येक शिकायत का निराकरण समयबद्ध अवधि में किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel