पुपरी. मद्य निषेध विभाग की टीम ने सुरसंड थाना क्षेत्र के बीररख चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान दो लीटर नेपाली सौंफी शराब के साथ बाइक सवार एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के आवापुर निवासी पंचू महतो के पुत्र शंकर महतो के रुप में की गयी है. साथ ही तस्करी में प्रयुक्त बाइक जब्त कर ली गयी है. इस संबंध में जमादार संजीव कुमार सुमन के बयान पर मद्य निषेध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हार्डवेयर दुकान का ताला काटकर 1.20 लाख की चोरी पुपरी. थाना क्षेत्र के बछारपुर गांव निवासी अशरफ अली ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें अज्ञात चोरों पर हजारों रुपये मूल्य की सामग्री चोरी करने का आरोप लगाया है. आवेदन में अशरफ ने बताया है कि विगत 29 मार्च की रात उंसके सीमेंट व हार्डवेयर दुकान का ताला काटकर अज्ञात चोरों ने 20 हजार नगद, 20 हजार का केमिकल सीमेंट, 80 हजार रुपये मूल्य का सात मोटर चोरी कर ली गयी है. चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में मौजूद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

