पुपरी. मद्य निषेध विभाग की टीम ने सुरसंड थाना क्षेत्र के महादेव मंदिर के निकट वाहन चेकिंग के दौरान 105 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ बाइक एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर तिरकौलिया निवासी दुखी साह के पुत्र सुजीत कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में जमादार संजीव कुमार सुमन के बयान पर मद्य निषेध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बाइक दुर्घटना में जख्मी व्यक्ति क्लीनिक में भर्ती पुपरी. पुपरी-चोरौत मुख्य पथ में शुक्रवार को हुए बाइक दुर्घटना में एक व्यक्ति जख्मी हो गया. जख्मी साहरघाट निवासी मो इस्लाम को इलाज हेतु निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है