बैरगनिया. थाने की पुलिस टीम ने शनिवार की रात बागमती नदी अख्ता घाट के पास से नदी के रास्ते पानी में बहाकर ले जाते 560 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के कमरौली वार्ड नंबर एक निवासी गणेश पासवान के पुत्र जंगली पासवान के रुप में की गयी है. बताया गया है कि शराब की उक्त खेप शिवहर ले जाया जा रहा था. कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक ने बताया कि सूचना के आधार पर उक्त कार्रवाई की गयी है. कार्रवाई टीम में पुअनि बंटी कुमार भी सशस्त्र बल के साथ शामिल रहे. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

