11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीबीए के विद्यार्थियों को कराया गया कौशल विकास व उद्यमिता का प्रशिक्षण

नगर स्थित श्री राधा कृष्ण गोयनका महाविद्यालय के खेल परिसर में आयोजित स्वदेशी मेला में बीबीए के छात्र व छात्राओं को कौशल विकास तथा उद्यमिता का प्रशिक्षण कराया गया.

सीतामढ़ी. नगर स्थित श्री राधा कृष्ण गोयनका महाविद्यालय के खेल परिसर में आयोजित स्वदेशी मेला में बीबीए के छात्र व छात्राओं को कौशल विकास तथा उद्यमिता का प्रशिक्षण कराया गया. जानकारी देते हुए बीबीए की कॉर्डिनेटर एवं अर्थशास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ ज्योति सुल्तानिया ने बताया कि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो (डॉ) ओपी राय के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को स्वदेशी मेला का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया. भारत के विभिन्न प्रदेशों से आए स्वदेशी वस्तुओं के स्टॉल पर लगभग डेढ़ सौ छात्र एवं छात्राओं ने वस्तुओं के उत्पादन, वित्त प्रबंधन, ब्रांडिंग, बिक्री, विपणन, उपभोक्ता व्यवहार आदि विभिन्न पहलुओं तथा चुनौतियों के बारे में जानकारी प्राप्त की. स्वदेशी जागरण मंच के सचिव डॉ देवेश कुमार ठाकुर तथा संयोजक संगीता झा ने बच्चों को स्वदेशी के महत्व के बारे में विस्तार से बताया. महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो राय ने कहा कि विद्यार्थियों को इस प्रशिक्षण से काफी लाभ होगा. इस प्रशिक्षण का उद्देश्य छात्रों में उद्यमिता, नवाचार और कौशल विकास को प्रोत्साहित करना है. इनके द्वारा ही हम आत्मनिर्भर भारत तथा वसुधैव कुटुंबकम् का सपना साकार कर पाएंगे. कार्यक्रम की निर्देशक व बीबीए की कॉर्डिनेटर डॉ सुल्तानिया ने कहा कि सीतामढ़ी में बीबीए के विद्यार्थियों के लिये व्यावसायिक फील्ड अनुभव के उपलब्ध अवसर सीमित है. इस प्रशिक्षण से उन्हें पाठ्यक्रम को व्यावहारिक दृष्टिकोण से समझने में मदद मिलेगी. अर्थशास्त्र के प्राध्यापक डॉ रमन कुमार ठाकुर ने बताया कि महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राएं बड़ी संख्या में स्वदेशी मेला में आयोजित प्रतियोगिताओं तथा सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग ले रहे हैं. व्यवहारिक प्रशिक्षण में डॉ बबीता झा, निखिल गोयनका, चुनचुन सिंह आदि का भी योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel