सुरसंड. नगर से होकर गुजरने वाली स्टेट हाइवे के किनारे स्थित खेल मैदान में मंगलवार से 5 स्टार युवा क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. प्रथम दिन रवि महाकाल इलेवन सुरसंड व हिमानी कोचिंग सेंटर श्रीखंडी भिट्ठा के बीच मैच का आयोजन हुआ. श्रीखंडी भिट्ठा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी रवि महाकाल इलेवन सुरसंड की टीम ने निर्धारित 16 ओवर के खेल में छह विकेट खोकर 206 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी हिमानी कोचिंग सेंटर श्रीखंडी भिट्ठा की टीम ने 116 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. रवि महाकाल इलेवन सुरसंड की टीम ने 90 रनों से मैच जीत लिया. मैन ऑफ द मैच दो विकेट लेकर 45 रन बनाने वाले विजेता टीम के खेलाड़ी समीर को दिया गया. नगर पंचायत वार्ड संख्या छह के पार्षद प्रतिनिधि सह समाजसेवी पुष्पम कुमार द्वारा विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. अंपायरिंग धीरज कुमार व आनंद गुप्ता ने जबकि कॉमेंटेटर का कार्य खेल के आयोजक मोहित पाठक व सुमन भारद्वाज ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

