रुन्नीसैदपुर.
स्वामी सहजानंद सरस्वती निर्माण समिति के तत्वावधान में मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय के निकटवर्ती मोरसंड बाजार, कटरा मोड़ पर स्थित श्री बाबू के प्रतिमा स्थल पर उनकी जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया. सूबे के प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केसरी डाॅ श्रीकृष्ण सिंह की 138वीं जयंती पर आयोजित सभा की अध्यक्षता समिति के सचिव मदन मोहन ठाकुर व मंच संचालन ज्ञान प्रकाश ””ज्ञानू”” ने किया. मुख्य अतिथि लोक अभियोजक विमल शुक्ला ने श्री बाबू को महान स्वतंत्रता सेनानी बताया और कहा कि श्री बाबू ने देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभायी थी. बिहार केसरी डा. श्रीकृष्ण सिंह के मुख्यमंत्रित्व काल मे स्वतंत्र भारत का पहला तेल शोधक कारखाना बरौनी में, खाद कारखाना सिंदरी में, हटिया में भेल व बरौनी में सेल समेत कई कल-कारखाने लगाये गये, जो बिहार के विकास का वाहक बना. जमींदारी उन्मूलन में उनका प्रमुख योगदान रहा. समाजसेवी व पूर्व मुखिया रामस्नेही पांडेय ने केंद्र सरकार से डाॅ श्रीकृष्ण सिंह को भारत रत्न देने की मांग की. मौके पर प्रो शंकर कुमार सिंह, दिलीप कुमार शाही, प्रभात कुमार चंदन, राधेश्याम सिंह, कामेश्वर प्रसाद सिंह, केशव कुमार, कुमार युगल किशोर, रूपेश कुमार, मिथलेंद्र कुमार राय, जगतनंदन सिंह, प्रमोद कुमार, रूपेश कुमार सिंह, चंचल कुमार, जिला पार्षद पति ओम भारती, सुमंत राय, हरिशंकर प्रसाद सिंह व यमुना प्रसाद सिंह समेत अन्य मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

