सीतामढ़ी. शुक्रवार की रात बेलसंड थाना क्षेत्र के चंदौली बस स्टैंड के पास बिहार एसटीएफ व जिला पुलिस की स्पेशल टीम से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार शांतनु सिंह पिता चितरंजन सिंह के विरुद्ध हत्या, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट समेत कुल आठ संगीन मामला दर्ज है. मुठभेड़ के दौरान शांतनु गोली लगने से जख्मी है. पुलिस हिरासत में एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में उसका उपचार किया जा रहा है. बेलसंड थाना क्षेत्र के भोरहा गांव निवासी शांतनु सिंह लगभग आठ वर्षों से सक्रिय अपराध की दुनिया में है. 26 जुलाई 2024 को जाफरपुर गांव स्थित श्रीराम-जानकी मठ में पुजारी सुगंध झा(65 वर्ष) की हत्या करने के बाद उसने मठ से अष्टधातु की प्राचीन मूर्तियों की चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद सुर्खियों में आया था. इसके अलावा आठ अक्तूबर 2025 की शाम बेलसंड थाना क्षेत्र के भटौलिया गांव के पास बाइक सवार रवि रंजन सिंह उर्फ रवि सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. 21 दिसंबर 2020 की रात मुजफ्फरपुर जिले की मीनापुर थाने की पुलिस ने शांतनु समेत चार अपराधियों को लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था. पूछताछ व अनुसंधान में यह बात सामने आयी थी कि उसने 13 दिसंबर 2020 को पूर्वी चंपारण जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी योगेंद्र राय पिता भिखारी राय की गोली मारकर हत्या कर दी थी. बेलसंड एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद ने बताया कि शांतनु की गिरफ्तारी अहम सफलता है. उसकी गिरफ्तारी से कई कांडों का उद्भेदन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

