सुरसंड. विधानसभा चुनाव को लेकर एनएच 227 में थानांतर्गत गोपालपुर गांव के समीप बनाए गए चेकपोस्ट पर तैनात दंडाधिकारी उमेश कुमार व प्रशिक्षु पुअनि अभिजीत सिंह के नेतृत्व में शनिवार की शाम नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 310 बोतल देसी शराब के साथ सात नाबालिग लड़की को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष लालकिशोर गुप्ता ने बताया कि शराब को जब्त करते हुए सभी नाबालिग लड़की को न्यायालय भेजा गया है.
सुरसंड. न्यायालय से निर्गत वारंट के आधार पर स्थानीय पुलिस ने शनिवार की रात थाना क्षेत्र के कंसारा गांव में छापेमारी कर एक वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष लालकिशोर गुप्ता ने बताया कि पुअनि मुकेश कुमार के नेतृत्व में गिरफ्तार किशोरी मंडल के पुत्र सियाशरण मंडल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

