20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

चोरौत में बेकाबू स्कॉर्पियो ने तीन को रौंदा, दो की मौत, तीसरा जख्मी

थाना क्षेत्र के भिट्ठामोड़-चोरौत एनएच 227सी स्थित यदुपट्टी मुसहरी गांव के पास बेकाबू स्कॉर्पियो ने तीन व्यक्तियों को रौंद दिया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

चोरौत(सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र के भिट्ठामोड़-चोरौत एनएच 227सी स्थित यदुपट्टी मुसहरी गांव के पास बेकाबू स्कॉर्पियो ने तीन व्यक्तियों को रौंद दिया. इस हादसे में दो व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं, तीसरा व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी है. घटना गुरुवार रात की बतायी जा रही है. मृतकों की पहचान यदुपट्टी पंचायत के वार्ड नंबर नौ निवासी लक्ष्मण चौधरी के पुत्र संजय कुमार चौधरी(28 वर्ष) एवं इसी पंचायत के वार्ड नंबर चार निवासी अरुण हाथी के पुत्र कुश कुमार हाथी के रुप में की गयी है. हादसे में बुरी तरह जख्मी बेला थाना क्षेत्र के बेला मच्छपकौनी गांव निवासी दीपक कुमार का इलाज सीतामढ़ी के निजी अस्पताल में चल रहा है. दुर्घटना से आक्रोशित परिजन व स्थानीय ग्रामीणों ने यदुपट्टी के पास भिट्ठामोड़-चोरौत एनएच 227सी को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोग दोनों शव को सड़क पर रख दिया. वहीं, मृतक के परिजन को मुआवजा तथा स्कॉर्पियो चालक को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. इधर, सूचना मिलने थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को जाम समाप्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने देने के लिए आग्रह किया. लेकिन, ग्रामीणों ने शव देने से इंकार कर दिया. इसके बाद पुपरी एसडीओ इस्तियाक अली अंसारी, एसडीपीओ अतनु दत्ता, बीडीओ अमित कुमार अमन, सीओ रमेश कुमार, भिट्ठा थानाध्यक्ष रविकांत कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण बेकाबू स्कॉर्पियो के चालक को गिरफ्तार करने की जिद पड़ अड़े थे. ग्रामीणों एवं अधिकारियों के लगातार चल रही वार्ता के बाद शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए प्रशासन को सौंपने के साथ ही जाम समाप्त कर दिया. मृतक संजय चौधरी के पिता लक्ष्मण चौधरी के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें स्कॉर्पियो के चालक डुमरवाना गांव निवासी भरत झा के पुत्र मनीष झा को आरोपित किया है. जानकारी के अनुसार, संजय चौधरी प्रत्येक दिन की भांति भिट्ठामोड़ से एक किराना दुकान से काम कर साइकिल से वापस घर लौट रहा था. वहीं, कुश कुमार हाथी अपने बहनोई दीपक कुमार के साथ पान खाकर वापस आ रहा था. पीछे से आ रही बेकाबू स्कॉर्पियो(बीआरपी 07 पीसी 5781) ने तीनों को रौंदते हुए घटना के समीप पप्पू ट्रेडर्स की जाफरी तोड़ते हुए उसके चाहरदिवारी की दीवाल से टकराकर रुक गयी. स्कॉर्पियो में सवार चालक के साथ ही अन्य लोगों को ग्रामीणों ने अपने कब्जे में ले लिया था. अंधेरा का लाभ उठाकर चालक सहित सवार भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel