सीतामढ़ी. नेहरू युवा केंद्र, सीतामढ़ी (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वावधान में जिला मुख्यालय, डुमरा स्थित हवाई अड्डा मैदान में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया. इस अवसर पर एसएसबी 51वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट संदीप कड़वासरा मुख्य अतिथि व ट्रैफिक डीएसपी पुलिस दीपक कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत में जिला युवा अधिकारी रश्मि सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. संबोधन में मुख्य अतिथि संदीप करवासरा ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा ग्रामीण स्तर पर आयोजित खेल-कूद प्रतियोगिताएं युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और शारीरिक एवं मानसिक रूप से सशक्त बनने का अवसर प्रदान करती है. उन्होंने युवाओं से खेलों में अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की. वहीं, ट्रैफिक डीएसपी ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युवाओं को किसी न किसी टीम गेम में अवश्य भाग लेना चाहिए, जिससे उनमें अनुशासन, टीम वर्क और नेतृत्व क्षमता का विकास हो. इस दौरान फुटबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी व रिले रेस समेत अन्य प्रतिभागियों का आयोजन किया गया. फुटबॉल प्रतियोगिता में परिहार 11 ने शानदार जीत दर्ज की. वहीं, राजबाग फुटबॉल टीम, पुपरी उपविजेता रही. बैडमिंटन प्रतियोगिता में महिला वर्ग में रिजवाना खातून विजेता एवं मुस्कान सिन्हा उपविजेता रहीं. पुरुष वर्ग में अमन कुमार विजेता व दीपक कुमार उपविजेता बने. कबड्डी प्रतियोगिता में महिला वर्ग में बथनाहा कबड्डी टीम विजेता व सिरौली, रीगा की टीम उपविजेता रही. वहीं, रिले रेस 4×100 मीटर में महिला वर्ग में अंशु कुमारी, रूपा कुमारी, रंजना कुमारी एवं प्रियांशु कुमारी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. पुरुष वर्ग में कुंदन कुमार, सचिन कुमार, सुमित कुमार एवं रंजीत कुमार की टीम विजेता बनी. प्रतियोगिता के समापन पर सभी विजेताओं और उपविजेताओं को पुरस्कार एवं मेडल प्रदान किए गए. कबड्डी व फुटबॉल टीमों के बीच खेल सामग्री भी वितरित की गयी, ताकि वे आगे भी अभ्यास जारी रख सकें. इस आयोजन को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनमें राजकिशोर महतो (संयुक्त सचिव, एथलेटिक्स संघ, सीतामढ़ी), विकास पासवान, दिलीप कुमार व राहुल कुमार समेत कई अन्य प्रशिक्षकों ने योगदान दिया. कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने में उमेश कुमार सिंह, संजय कुमार, चंद्रशेखर कुमार, अजीत कुमार व विकास कुमार का विशेष सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है