22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद में सम्मानित हुए रेडक्रॉस के सचिव अतुल

अतुल कुमार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास एवं विधायक राज सिन्हा द्वारा प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया.

पुपरी. झारखंड के धनबाद में रोटी बैंक यूथ क्लब, धनबाद की ओर से रविवार को आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, उप जिला शाखा पुपरी के सचिव सह रक्तदाता समूह पुपरी के संस्थापक अतुल कुमार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास एवं विधायक राज सिन्हा द्वारा प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया. बताया गया है कि उनको यह सम्मान बिहार में स्वैच्छिक रक्तदान आंदोलन की अलख जगाने एवं अन्य सामाजिक क्रिया- कलापों के प्रति उनकी सक्रियता व समर्पण के लिए प्रदान किया गया. इस समारोह में देश के 18 राज्य, पड़ोसी देश नेपाल व भूटान के कुल 100 सामाजिक योद्धाओं को उनके उल्लेखनीय सामाजिक सरोकार से जुड़ी क्रिया-कलापों के लिए सम्मानित किया गया. अतुल कुमार इसके लिए रोटी बैंक यूथ क्लब, धनबाद के संस्थापक रवि शेखर एवं भूली ब्लड डोनर ग्रुप के संस्थापक रवि भूषण सिंह के प्रति आभार प्रकट किया है. वहीं, इस सम्मान कि लिए अतुल कुमार डॉ राजकुमार गुप्ता, डॉ राजेश कुमार सुमन, डॉ कफील अख्तर अंसारी, डॉ अपूर्व अग्रवाल, डॉ अरविंद कुमार, मो शाकिर हुसैन, रक्तवीर संजय कुमार गुप्ता, मो मोतिउर रहमान उर्फ आलमगीर, सतीश यादव, राकेश रंजन च पंकज कुमार ओमी समेत अन्य ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel