22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Punaura Dham: नागर शैली में पुनौरा धाम मंदिर का होगा निर्माण, गुलाबी बलुआ पत्थर से सजेगा परकोटा

Punaura Dham: मां सीता जन्मस्थली पुनौराधाम मंदिर का निर्माण नागर शैली में होगा, जिसमें राजस्थान के गुलाबी बलुआ पत्थर और श्वेत अंबाजी संगमरमर का उपयोग होगा. भव्य गर्भगृह, महामंडप, सिंह द्वार और अलंकृत स्तंभों से सजा यह मंदिर धार्मिक आस्था का केंद्र बनेगा. यहां श्रद्धालु परिक्रमा पथ से दर्शन करेंगे.

Punaura Dham: मां सीता जन्मस्थली पुनौरा धाम मंदिर का निर्माण नागर शैली में किया जायेगा. राजस्थान के गुलाबी बलुआ पत्थर से बने अलंकृत स्तंभों वाला परकोटा बनेगा, जिसमें भव्य प्रवेश द्वार और पूर्व स्थित उप मंदिरों का समायोजन होगा.परकोटे में पंक्तिबद्ध परिक्रमा के माध्यम से श्रद्धालु मंदिर के सिंह द्वार तक पहुंचेंगे.

मंदिर में मुख्य गर्भगृह का स्थान पूर्व निहित है, जिसकी धार्मिक महत्ता को ध्यान में रखते हुए इसकी भव्यता बढ़ाने के लिए भूतल पर नये उप गर्भगृह, परिक्रमा, भव्य महामंडप एवं सिंह द्वार प्रस्तावित हैं. मंदिर के प्रथम तल पर अन्य देवी देवताओं को स्थापित करने की व्यवस्था होगी.

राजस्थान के गुलाबी बलुआ पत्थर का किया जायेगा उपयोग

मंदिर की बाह्य संरचना, मुख्य मंडप एवं अर्ध मंडप राजस्थान के गुलाबी बलुआ पत्थरों से निर्मित अलंकृत स्तंभों, जालियों, तोरण, छज्जे, झरोखों, उभरी आकृतियों, भित्ती चित्रों, गढ़ी गयी कृतियों एवं कंसोलयुक्त छतों से सुसज्जित होगी.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

संगमरमर से सजेगा भव्य मंदिर

मुख्य गर्भ गृह एवं उप गर्भ गृह की दीवारें एवं आंतरिक छत श्वेत अंबाजी संगमरमर में निर्मित पट्टियों, गढ़ी गयी कलाकृतियों, अलंकृत स्तंभों, भित्ति चित्रों, दिगपाल, नक्षत्र, नवग्रहों एवं अन्य देवी-देवताओं की उभरी हुई आकृतियों एवं कंसोलयुक्त छतों से सुसज्जित होगा. प्रस्तावित मंदिर के मुख्य गर्भ गृह, सोलंकी वास्तु शैली के शिखर तथा मंडप उप गर्भगृह एवं सिंह द्वार बेसर शैली के शिखरों से ढके होंगे.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 10 जिलों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel