12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में निकला जन आक्रोश मार्च

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार, हिंसा और धार्मिक उत्पीड़न के विरोध में प्रखंड में शुक्रवार को जन आक्रोश मार्च निकाला गया.

परसौनी. बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार, हिंसा और धार्मिक उत्पीड़न के विरोध में प्रखंड में शुक्रवार को जन आक्रोश मार्च निकाला गया. इस मार्च में बड़ी संख्या में स्थानीय हिंदू समाज के लोग, सामाजिक कार्यकर्ता और युवा शामिल हुए. प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और भारत सरकार से बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं को न्याय दिलाने के लिए कूटनीतिक स्तर पर सख्त कदम उठाने की मांग की. वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के घरों, मंदिरों और प्रतिष्ठानों पर हमले, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और जबरन पलायन की घटनाएं मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन है. इस तरह की घटनाएं न केवल चिंता का विषय हैं, बल्कि पूरे विश्व के लोकतांत्रिक और मानवाधिकार समर्थक देशों के लिए शर्मनाक भी है. मुरारी सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के साथ जो अमानवीय व्यवहार हो रहा है, वह किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं है. हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि वह अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस मुद्दे को मजबूती से उठाए और बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाए, ताकि वहां के हिंदुओं को सुरक्षा, सम्मान और न्याय मिल सके. कार्यक्रम में सरपंच गोनौर पासवान ने कहा यदि समय रहते इस पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो यह अत्याचार और बढ़ सकता है. हम शांतिपूर्ण तरीके से अपनी आवाज उठा रहे हैं, लेकिन जरूरत पड़ी तो यह आंदोलन और व्यापक होगा. विरोध प्रदर्शन में मुरारी कुमार, आर्यन मिश्रा, आदित्य जायसवाल, विनय विदेशी, अनिकेत पटेल, घनश्याम कुमार, जासु कुमार, सुधांशु झा, आकाश कुमार, बजरंग दल के चंदन साहू, विजय कुमार व मंगेश पासवान समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel