शिवहर: जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कहतरवा गांव में गुरुवार की रात शादी समारोह के दौरान अचानक गैस सिलेंडर में फटने से भीषण आग लग गई. आग की लपटे इतनी भयानक थी कि शादी समारोह में लगे पूरे पंडाल में आग लग गई. इस दौरान करीब ढ़ाई से तीन घंटे तक अफरातफरी का माहौल कायम हो गया.हर तरफ महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग जान बचाने में इधर-उधर भागने लगे.इस बीच कई लोगों ने जान बचाने के लिए खेतों की ओर दौड़ लगे. वहीं शादी की सभी खुशियां पलभर में राख में तब्दील हो गईं.जिसमें लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गया. घटना की सूचना मिलते ही फतेहपुर थानाध्यक्ष कोमल रानी के साथ अन्य पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति से अवगत होते हुए फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई.वही फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटना स्तर पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुट गए.लेकिन तब तक सभी सामान जलकर राख हो गया. वहीं फतेहपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में राहत व बचाव कार्य शुरू हुई.पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है.आग लगने की प्राथमिक वजह गैस सिलेंडर फटने को माना जा रहा है.लेकिन जांच के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट पता चल पाएगा. बताया जाता है कि तरियानी छपरा निवासी राजाराम साह के पुत्र विकास कुमार की बारात कहतरवा गांव में आने वाली थी.जो सुरेश साह की पुत्री माधुरी कुमारी के साथ शादी होने वाली थी.सभी घर- परिवार शादी समारोह की तैयारी और बारातियों के स्वागत में भोजन की तैयारी में जुटे थे.घर में सबसे छोटी पुत्री की शादी थी.जिसको लेकर कहतरवा गांव स्थित लड़की के भाई चंदन कुमार के जय मां अंबे टेंट हाउस दुकान के पीछे जयमाला स्टेज और पूरा पंडाल सज चुका था.वहीं बगल में भोजन बनने की तैयारी चल रही थी.साथ ही रिश्तेदारों और अन्य लोगों का आना-जाना लगा था.परंतु इसी बीच गैस रिसाव होने से अचानक सिलेंडर फट गया.जिससें जोरदार धमाका हुई.आवाज इतनी तेज थी कि आसपड़ोस के लोग दहशत में आ गए.सिलेंडर फटने से आग की लपटे इतनी तेज थी कि शादी का पूरा पंडाल, फर्नीचर, कपड़े, खाद्य सामग्री, बर्तन सहित सभी सामग्री जलकर राख हो गया.हालांकि बारात पहुंचने से पहले ही शादी समारोह का कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा था.लेकिन ग्रामीण और बुजुर्गों के सहयोग से सिर्फ़ कम संख्या में बराती पहुंची और घटनास्थल से करीब 200 मीटर की दूरी पर लड़की के घर सजी मरवा पर शादी सम्पन्न कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

