14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुब्बा चौक पर 20 जनवरी को होगा भव्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम

श्री सीताराम नाम संकीर्तन समिति की एक बैठक शनिवार को गोपाल प्रसाद की अध्यक्षता में एक निजी व्यवसायी परिसर में हुई

पुपरी. श्री सीताराम नाम संकीर्तन समिति की एक बैठक शनिवार को गोपाल प्रसाद की अध्यक्षता में एक निजी व्यवसायी परिसर में हुई, जिसमें प्रत्येक वर्ष के तरह इस वर्ष भी आगामी 20 जनवरी मंगलवार को नगर के सुब्बा चौक पर प्रातः 9.00 बजे से संगीतमय हनुमान आराधना सुंदरकांड एवं सायंकाल में झांकी, जागरण, भजन संध्या व महाप्रसाद का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम के संयोजक संतोष सानू ने बताया कि श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला के भव्य मंदिर निर्माण सह प्राण-प्रतिष्ठा के वार्षिक कार्यक्रम के उपलक्ष्य में स्थानीय कर्पूरी चौक पर हनुमान आराधना झांकी, जागरण, भजन संध्या और महाप्रसाद का भव्य आयोजन किया जाएगा. इसमें तमाम नगरवासी धर्मप्रेमियों को शामिल होने का आह्वान किया गया है. बैठक में जयप्रकाश उर्फ जयकिशोर, विश्वनाथ शर्मा, रघुवीर शर्मा, राजीव शिवहरे, ब्रजेश बुबना सोनू, प्रकाश पंडित, रामाकांत बाजोरिय, राजू प्रसाद गुप्ता, ब्रजमोहन चौधरी भूषण, प्रमोद शर्मा, शंभु लाल कर्ण, सुजीत मिश्रा, राकेश मिश्रा चुन्नू , प्रेमनाथ प्रसाद, राजेश गुप्ता, मो मुमताज, संजय गुप्ता, रूपेश रंजन, राजेंद्र प्रसाद व गणेश साह समेत अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel