सुरसंड. न्यायालय से निर्गत आदेश के आलोक में भिट्ठा थाने की पुलिस ने शुक्रवार को फर्जी तरीके से जमीन रजिस्ट्री कराने के मामले में फरार तीन अभियुक्तों के घर पर इश्तेहार चस्पा किया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार व प्रशिक्षु पुअनि रजनीश कुमार के संयुक्त नेतृत्व में थाना क्षेत्र के श्रीखंडी भिट्ठा गांव निवासी जयभद्र झा के पुत्र विनोद झा व मदन झा के पुत्र कुलानंद झा जबकि सुरसंड थाना क्षेत्र के मकुनहिया गांव निवासी धर्मानंद झा के पुत्र वरुण कुमार झा के घर पर इश्तेहार चस्पा किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इश्तेहार चस्पा करने के 15 दिनों के भीतर अभियुक्तों द्वारा सरेंडर नहीं किए जाने की स्थिति में कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

