18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news: कुम्हारौली की टीम ने रीगा की टीम को दो-शून्य से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनायी

स्थानीय राजबाग युवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित राजबाग फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे मैच में मंगलवार को कुम्हारौली की टीम ने रीगा की टीम को दो-शून्य गोल से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

पुपरी. स्थानीय राजबाग युवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित राजबाग फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे मैच में मंगलवार को कुम्हारौली की टीम ने रीगा की टीम को दो-शून्य गोल से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. विजेता टीम की ओर से मो अफसर एवं मो अतहर ने एक-एक गोल किया. कुम्हरौली टीम के गोलकीपर मो ताबिश को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया, जिसे टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन नारायण ठाकुर ने कप प्रदान कर सम्मानित किया. इससे पूर्व राजबाग युवा संस्थान के संस्थापक अतुल कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता नारायण ठाकुर, सच्चिदानंद सिन्हा एवं संतोष दास ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया. ज्ञातव्य हो कि 14 अप्रैल से प्रारंभ फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसका फाइनल मुकाबला 20 अप्रैल रविवार को खेला जाएगा. मैच में रेफरी के रूप में मो आफताब, लाइंसमैन के रूप में मो गुलज़ार मंसूरी व मो मुर्तुजा एवं उद्घोषक चंदन पाठक थे. मौके पर टूर्नामेंट आयोजन समिति के संयोजक नागेश्वर कुमार, मो शाकीर हुसैन, देवक पंडित, रविंद्र ठाकुर व बिलटू कापर समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel