सीतामढ़ी. नशा खुरानी गिरोह का शिकार ज्यादातर दूसरे राज्यों से काम कर लौट रहे लोग होते हैं. नशा खुरानी गिरोह के सदस्य रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड के आसपास संगठित रुप से अपना शिकार बनाते है. खासकर पर्व त्योहार व ठंड के समय रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड आने वाले यात्रियों को घर पहुंचाने के नाम पर उन्हें चाय, बिस्कुट या अन्य समान मे नशा का दवा मिलाकर खिला कर उनका सारा समान लूट लेते हैं. पूर्व के एसपी द्वारा नशा खुरानी गिरोह से बचाव को लेकर रेलवे स्टेशन पर देर रात आने वाले यात्रियों को सुरक्षित घर तक पहुंचाने को लेकर एक बस उपलब्ध कराई गई थी. जिसमे पुलिस बल तैनात किया गया था. वैसे वर्ष 2024 के अपेक्षा इस वर्ष नशा खुरानी का मामला कम हुआ है. जानकारी के अनुसार वर्ष 2024 में करीब 6 मामले सामने आए थे. बहुत सारे मामले मे इलाज के बाद परिजनों के द्वारा थाना पुलिस को आवेदन नहीं किया जाता है.
बेहोशी की हालत में युवक को उतार दिया
वर्ष 2025 में 29 सितंबर को रीगा थाना क्षेत्र के स्थानीय मिल चौक स्थित ब्याहुत टेलीकॉम के बगल में एक युवक को बेहोशी अवस्था में पाया गया था. स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि सुबह-सुबह किसी वाहन से उक्त युवक को बेहोशी की अवस्था में यहां उतार दिया गया. उसका बैग भी वहीं पास में पड़ा हुआ पाया गया. सुबह किसी की नजर गयी, तो वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. करीब 40 वर्षीय उक्त युवक करीब तीन घंटे तक उसी जगह पड़ा रहा. पुलिस के पहुंचने तक कोई बैग खोलने को भी तैयार नही था. आशंका व्यक्त की जा रही थी कि युवक दुर्गा पूजा के अवसर पर किसी दूसरे प्रदेश से गांव लौट रहा था, जिसे नशाखुरानी गिरोह द्वारा नशा सुंघाकर लूट लिया गया. बाद में किसी के द्वारा दी गयी सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और अस्पताल पहुंचाया. डुमरा थाना क्षेत्र में 20 मई 25 की देर शाम नशा खुरानी गिरोह के सदस्यों द्वारा एक एक ई रिक्शा चालक को निशाना बनाया गया है. बदमाशों के द्वारा ई-रिक्शा चालक से, ई-रिक्शा,मोबाइल व रुपए लूट लिया. पीड़ित के परिजनों द्वारा लूटी गयी राशि नहीं बताया हैं.नशे की हालत में चालक इसकी शिकायत करने के लिए डुमरा थाने पहुंचा था, लेकिन वही पर बेहोश होकर गिर गया. जिसके बाद उसे आनन-फानन में सीतामढ़ी सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. ई रिक्शा चालक की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के खैरवी गांव निवासी भारत साह के पुत्र सचिन कुमार के रूप में की गई थी. वही 26 दिसंबर 25 को नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बैष्णू मंदिर के समीप एक एसएसबी जवान नशाखोरी का शिकार हो गया, जिसे बेहोशी की हालत में एक रिक्शा चालक सड़क किनारे फेंककर फरार हो गया.घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने तुरंत नगर थाना क्षेत्र की 112 पुलिस को सूचना दी.मौके पर पहुंची पुलिस ने बेहोश व्यक्ति को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया, उसकी पहचान कदम अभय विलाश, निवासी महाराष्ट्र के रूप में हुई है.आईडी कार्ड के अनुसार वह एसएसबी जवान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

