11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi : श्रद्धा भाव से चित्रगुप्त भगवान की पूजा का आयोजन

जीवन-मृत्यु व पाप-पुण्य का लेखा-जोखा रखने वाले भगवान चित्रगुप्त की सामूहिक पूजा शहर के चार विभिन्न स्थानों पर पूरी श्रद्धा के साथ धूमधाम से किया गया.

सीतामढ़ी.

जीवन-मृत्यु व पाप-पुण्य का लेखा-जोखा रखने वाले भगवान चित्रगुप्त की सामूहिक पूजा शहर के चार विभिन्न स्थानों पर पूरी श्रद्धा के साथ धूमधाम से किया गया. कई स्थानों पर सामूहिक भोज के साथ रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नगर के निर्मला पैलेस में चित्रगुप्त भगवान की प्रतिमा स्थापित कर उनकी पूजा की गई. मौके पर श्रद्धालुओं ने कहा कि भगवान चित्रगुप्त सनातन धर्म के प्रमुख देवताओं में से एक माने जाते हैं और विशेष रूप से कायस्थ समाज के आराध्य देवता हैं. इस पूजा के माध्यम से सबको ज्ञान, विद्या व लेखन कला में प्रवीणता प्राप्त करने का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. मौके पर चित्रांश युवा मंच के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव पूजा प्रभारी संजय कुमार, विपुल कुमार, डॉ.आलोक कुमार, मनोज वर्मा, संजय कुमार, नवनीत कुमार, रवि कुमार, रितेश कुमार बंटी, राहुल कुमार, अभिषेक कुमार, सौरभ कुमार, बिक्की कुमार, रूपेश कुमार, सुबोध कुमार, निखिल कुमार, सुनील कुमार व कुंदन वर्मा समेत अन्य मौजूद थे इधर, डुमरा स्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर में अखिल भारतीय श्री चित्रगुप्त सेवा समिति के तत्वाधान में चित्रगुप्त पूजा का आयोजन किया गया. मौके पर अध्यक्ष आशुतोष वर्मा, सचिव अरुण कुमार, पूजा प्रभारी मणि भूषण सिन्हा, उपाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा, सोहन कुमार के अलावा बड़ी संख्या में चित्रांश परिवार के सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel