20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिवहर जिला क्रिकेट संघ के चुनाव को लेकर पांच पदों के लिए पूरी हुई नामांकन की प्रक्रिया

शिवहर जिला क्रिकेट संघ की नयी कार्यकारणी समिति के सदस्यों का चुनाव को लेकर मंगलवार को संघ के चुनाव पदाधिकारी सह अधिवक्ता कार्यालय में कुल पांच पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी की गई.

शिवहर: शिवहर जिला क्रिकेट संघ की नयी कार्यकारणी समिति के सदस्यों का चुनाव को लेकर मंगलवार को संघ के चुनाव पदाधिकारी सह अधिवक्ता कार्यालय में कुल पांच पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी की गई. उक्त जानकारी संघ के चुनाव पदाधिकारी सह अधिवक्ता पुरुषोत्तम कुमार ने दी है. उन्होंने बताया कि शिवहर जिला क्रिकेट संघ की नयी कार्यकारणी समिति के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष कुल पांच पदों के लिए रविवार 31 अगस्त को चुनाव होना है. वहीं पिछले दिनों शिवहर जिला क्रिकेट संघ के विशेष आम सभा में उपस्थित सदस्यों द्वारा लिए गये निर्णय के आलोक में आगामी चुनावी प्रक्रियाओं के लिए मनोनीत चुनाव पदाधिकारी सह अधिवक्ता पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि बिहार क्रिकेट संघ द्वारा सत्यापित मतदाता सूची के आधार पर अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन की तिथि 23 से 26 अगस्त तक निर्धारित की गयी थी. जिसके आधार पर 26 अगस्त को नामांकन के अंतिम दिन पांचों पदों के लिए एक- एक नामांकन फॉर्म जमा किए गये. कहा कि पूर्व विज्ञापित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार नामांकन फॉर्म की स्क्रूटनी एवं नामांकन वापस (यदि होता है) लेने के उपरांत उम्मीदवारों की अंतिम सूची 29 अगस्त को प्रकाशित की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel