11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi : छठ घाटों की सफाई व सड़क मरम्मत में प्रशासन की रूचि नहीं, व्रती चिंतित

आस्था के महापर्व छठ समीप है, पर अब तक प्रशासनिक स्तर पर छठ घाटों की साफ- सफाई एवं छठ घाट तक जाने वाली जर्जर सड़कों की मरम्मत शुरू नहीं की गई है.

सुप्पी.

आस्था के महापर्व छठ समीप है, पर अब तक प्रशासनिक स्तर पर छठ घाटों की साफ- सफाई एवं छठ घाट तक जाने वाली जर्जर सड़कों की मरम्मत शुरू नहीं की गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि वे लोग चंदा इकट्ठा कर निजी तौर पर सड़क को ठीक-ठाक करवा रहे हैं. प्रखंड के विभिन्न गांव के हजारों व्रती बागमती घाट पर छठ व्रत मनाती हैं. बाढ़- बरसात के बाद घाटों का हाल काफी खतरनाक हो चुका है. घाटों तक जाने वाले रास्तों की स्थिति काफी जर्जर है. ऐसे में बागमती घाट पर पर्व मनाने को लेकर लोग चिंतित हैं. प्रशासनिक स्तर पर किसी तरह का पहल नहीं होने से लोगों में काफी नाराजगी है. इस बाबत सीओ किशुन दयाल राय ने बताया कि सभी घाटों का निरीक्षण किया गया है. चिह्नित छठ घाटों पर बैरिकेडिंग के साथ तैराक को नियुक्त किया जाएगा. बीडीओ रितेश कुमार ने कहा कि प्रखंड में इसके लिए अलग से कोई फंड नहीं आता है. लोगों के सुविधा के लिए सभी पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया गया है कि वो अपने पंचायत के छठ घाटों और वहां जानेवाले रास्तों का मरम्मती करवा दें, ताकि छठ व्रतियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel