10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परसौनी में मंदिर की जमीन के विवाद में भतीजे ने चाचा को मार डाला

सोमवार की रात करीब 11 बजे महामाया स्थान मंदिर की जमीन को लेकर चल रहे विवाद में भतीजे ने मां के साथ मिलकर चाचा को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.

परसौनी (सीतामढ़ी) थाना क्षेत्र के परसौनी खिरोधर पंचायत अंतर्गत कन्हौली गजपति गांव के वार्ड नंबर 12 में सोमवार की रात करीब 11 बजे महामाया स्थान मंदिर की जमीन को लेकर चल रहे विवाद में भतीजे ने मां के साथ मिलकर चाचा को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान गांव के स्व राम स्वरूप मिश्रा के पुत्र प्रह्लाद मिश्रा (45 वर्ष) के रूप में की गयी है. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की तथा पंचनामा तैयार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

जानकारी के अनुसार, प्रह्लाद मिश्रा रात्रि में खाना खाकर घर में सो रहे थे. तभी उनका भतीजा मुन्नू मिश्रा व उसकी मां वीणा देवी रॉड व लाठी-डंडे से लैस होकर घर पहुंचे. दोनों ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और प्रहलाद मिश्रा पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया. कुछ ही मिनटों में उन्होंने चाचा को अधमरा कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. हत्या की मूल वजह महामाया स्थान मंदिर की जमीन का बंटवारा है.

— कई बार बैठी पंचायत, नहीं निकला नतीजा

मृतक की पत्नी के अनुसार जमीन पहले ही दो हिस्सों में बांट दी गयी थी, लेकिन इसके बावजूद आरोपी पक्ष उस हिस्से पर कब्जा जमाने की नीयत से विवाद कर रहा था. कई बार पंचायत स्तर पर सुलह की कोशिश हुई, लेकिन नतीजा नहीं निकला. अंततः सोमवार को विवाद ने खूनी रूप ले लिया. खबर फैलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गयी. कई लोग मौके पर जुट गये. पत्नी संगीता देवी बेसुध है और दो बेटों व एक बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है. वारदात के बाद आरोपी मुन्नू मिश्रा व उसकी मां वीणा देवी फरार हो गये थे. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वीणा देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष ने बताया की अब तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. हालांकि पुलिस ने सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है, जल्द घटना में संलिप्त सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.

——————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel