20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राशन कार्ड में संशोधन के आवेदनों के निष्पादन में लापरवाही

राशन कार्ड में कई तरह के सुधार होते है. इसे लेकर जिला प्रशासन गंभीर है, लेकिन बार-बार के निर्देश के बावजूद रीगा के एमओ गंभीर नही हुए है

सीतामढ़ी. राशन कार्ड में कई तरह के सुधार होते है. इसे लेकर जिला प्रशासन गंभीर है, लेकिन बार-बार के निर्देश के बावजूद रीगा के एमओ गंभीर नही हुए है. उनके स्तर पर राशन कार्ड में सुधार के एक नहीं, बल्कि सैकड़ों आवेदन लंबित है. इस ओर डीएसओ का ध्यान जाने पर उन्होंने लंबित आवेदनों के संबंध में एमओ गौरव कुमार से जवाब मांगा है. कुमार रीगा के आलावा बैरगनिया व मेजरगंज एमओ के भी प्रभार में है.

समीक्षा में लंबित आवेदन का मामला उजागर

डीसीओ ने समीक्षा में पाया है कि राशन कार्ड में सुधार के लिए बड़ी संख्या में आवेदन लंबित है. पाया है कि बैरगनिया प्रखंड में 33.36 प्रतिशत एवं मेजरगंज में 50.11 प्रतिशत आवेदन लंबित है. डीसीओ ने उक्त एमओ को यह याद दिलाया है कि डीएम द्वारा पूर्व में सभी लंबित आवेदन-पत्रों को एक सप्ताह के अंदर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया था, जिसके आलोक में विगत तीन माह में बार-बार लंबित राशन कार्डो के निष्पादन के लिए निर्देशित किया जाता रहा है. इसके बावजूद प्रगति शून्य के बराबर है.

215 आवेदन 30 दिन से लंबित

टाईमलाईन प्रतिवेदन के अवलोकन से भी लंबित आवेदनों की स्थिति स्पष्ट हुआ है. डीसीओ ने एमओ को भेजे पत्र में कहा है कि उनका यह कृत्य घोर लापरवाही व स्वेच्छाचारिता को दर्शाता है. उनसे इस आशय का स्पष्टीकरण पूछा गया है कि क्यों नहीं इस मामले में अनुशासनिक कार्रवाई के लिए विभाग को रिपोर्ट किया जाए. टाईमलाईन प्रतिवेदन के अनुसार बैरगनिया प्रखंड के 215 आवेदन 30 दिन से अधिक से लंबित है, जिसमें सबसे अधिक 250 दिन से लंबित आवेदन भी शामिल है. उसी प्रकार मेजरगंज प्रखंड के 332 आवेदन 30 दिन से अधिक से लंबित है, जिसमें सबसे अधिक 587 दिन से लंबित आवेदन भी शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel