26.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news: नीरज ने समाहरणालय में खाया कीटनाशक, मुजफ्फरपुर रेफर

समाहरणालय में मंगलवार को नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरनाही पश्चिमी निवासी रामानंद राय के 40 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार ने फसल में छीटने वाला कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

शिवहर: समाहरणालय में मंगलवार को नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरनाही पश्चिमी निवासी रामानंद राय के 40 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार ने फसल में छीटने वाला कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. जिसके बाद स्थानीय लोगों और परिजनों उसे आनन-फानन में शिवहर सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. इस दौरान अस्पताल प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि चिकित्सकों द्वारा पीड़ित व्यक्ति को बेहतर इलाज किया जा रहा है. पीड़ित व्यक्ति खतरे से बाहर है. लेकिन उल्टी के दौरान पीड़ित के हार्ट प्रॉब्लम को लेकर गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं पीड़ित व्यक्ति के पिता रामानंद राय ने बताया कि उनके पुत्र नीरज कुमार की कपड़े की दुकान चौधरी मार्केट सुरगाही में है. नीरज ने अपने मकान मालिक को तीन वर्ष पहले साढ़े सात हजार रुपये दिया था तथा रुपये मांगने पर कुछ दिनों पहले मकान मालिक ने चेक दिया. लेकिन वह चेक बैंक में बाउंस हो गया. इसी समस्या को लेकर नीरज ने तरियानी थाने में गया. परंतु वहां भी उसे न्याय नहीं मिला. उसके बाद नीरज मंगलवार को शिवहर समाहरणालय में पुलिस अधीक्षक से मिलने गया. लेकिन वहां से भी नीरज को निराश लौटना पड़ा. इसके बाद आजिज होकर नीरज ने समाहरणालय में ही कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल शिवहर में भर्ती कराया गया है. जो अब चिकित्सकों द्वारा पीड़ित के बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में रेफर किया गया है.

मामले की जानकारी के लिए शिवहर एसपी शैलेश कुमार सिन्हा से मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हो पाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel