सीतामढ़ी. लायंस क्लब सीतामढ़ी अंबा के तत्वावधान में शुक्रवार को नगर के बाइपास रोड में जरूरतमंदों के बीच कंबलों का वितरण किया गया. इसका नेतृत्व अध्यक्ष लायन दीपक कुमार ने किया. इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष ने कहा कि कड़ाके की ठंड को लेकर जरूरतमंदों के बीच क्लब की ओर से लगातार कंबलों का वितरण किया जा रहा है. गरीबों की सेवा में क्लब हमेशा आगे रहेगा. इस मौके पर एमजेएफ कैबिनेट मेंबर लायन संजय कुमार शर्मा, सचिव लायन अर्चना कुमारी, कोषाध्यक्ष लायन डॉ(प्रो) जयेंद्र कुमार हिमांशु, जोनल चेयरपर्सन लायन डॉ सुमंत कुमार प्रसाद, रेखा शर्मा, डॉ निवेदिता भारती, डॉ वरुण चंद्र श्रीवास्तव, लायन डॉ सौरव आनंद, लायन डॉ रौनक मनजीत, डॉ सोनल श्रीवास्तव, लायन अनुराधा शर्मा, लायन हिमांशु कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

