9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विशेष जांच अभियान : 128 उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों की हुई जांच

रबी फसलों के लिए डीएपी समेत अन्य उर्वरक किसानों को सुगमता के साथ उपलब्ध हो, इसको लेकर कृषि विभाग ने गुरुवार को विशेष जांच अभियान चलाया.

डुमरा. रबी फसलों के लिए डीएपी समेत अन्य उर्वरक किसानों को सुगमता के साथ उपलब्ध हो, इसको लेकर कृषि विभाग ने गुरुवार को विशेष जांच अभियान चलाया. जिसमें जिले के कुल 128 उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों की जांच विभागीय एप्प के माध्यम से किया गया. इस जांच में शामिल अधिकारियों ने संबंधित उर्वरक दुकान के रिपोर्ट के साथ-साथ किसानों का भी बयान रिकॉर्ड किया है. डीएओ शांतनु कुमार के निर्देश पर सभी बीएओ व उर्वरक निरीक्षकों ने दुकानों में उर्वरक संबंधी स्टॉक, वितरण व निर्धारित मूल्य से संबंधित जानकारी प्राप्त कर एप्प में अपलोड किया है. जांच के दौरान विभिन्न प्रखंडों के पांच उर्वरक दुकानों में अनियमितता बरतने का मामला पाया गया है. वहीं, रीगा के एक दुकान में अनियमितता मिली है. डीएओ ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि दो दिवसीय विशेष जांच अभियान के दौरान पहले दिन प्राप्त रिपोर्ट में पांच उर्वरक विक्रेताओं से स्पष्टीकरण किया किया जा रहा है. वहीं, रीगा के एक उर्वरक विक्रेता का लाइसेंस निलंबित की कार्रवाई किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर उर्वरक की बिक्री का यदि कोई मामला प्रमाणित होता है तो संबंधित विक्रेता पर कार्रवाई भी तय है. साथ ही कहा कि किसानो को डीएपी समेत अन्य उर्वरक सहजता के साथ उपलब्ध कराना विभाग की प्राथमिकता है. जिन किसानों को कोई समस्या है तो वे हेल्प लाइन में शिकायत कर सकते हैं.

— उर्वरक निगरानी के लिए हेल्पलाइन गठित

रबी मौसम में किसान फसलो की बुआई वृहद पैमाने पर कर रहे है. इसके लिए किसानों को विभिन्न प्रकार की उर्वरक की आवश्यकता है. वहीं, विभाग को कभी-कभी उर्वरक की उपलब्धता में कठिनाई की शिकायत प्राप्त होती है. इसको लेकर कृषि विभाग ने जिला कृषि कार्यालय में एक हेल्प लाइन का गठन किया है. साथ ही जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष को क्रियाशील किया गया है. डीएओ ने उर्वरक संबंधी समस्या होने पर किसान संबंधित अनुमंडल कृषि अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए अधिकारियों का नंबर जारी किया गया है. अनुमंडल कृषि अधिकारी सीतामढ़ी सदर- 9031645374, अनुमंडल कृषि अधिकारी पुपरी- 9031645375 एवं सहायक निदेशक (शष्य) बेलसंड- 7903792243. वहीं, हेल्प लाइन के लिए सहायक कृषि अधिकारी रसायन मनोज कुमार 7488282962, अमित कुमार 7808328989 एवं पवन कुमार 8507068502 का नंबर जारी किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel