डुमरा. रबी फसलों के लिए डीएपी समेत अन्य उर्वरक किसानों को सुगमता के साथ उपलब्ध हो, इसको लेकर कृषि विभाग ने गुरुवार को विशेष जांच अभियान चलाया. जिसमें जिले के कुल 128 उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों की जांच विभागीय एप्प के माध्यम से किया गया. इस जांच में शामिल अधिकारियों ने संबंधित उर्वरक दुकान के रिपोर्ट के साथ-साथ किसानों का भी बयान रिकॉर्ड किया है. डीएओ शांतनु कुमार के निर्देश पर सभी बीएओ व उर्वरक निरीक्षकों ने दुकानों में उर्वरक संबंधी स्टॉक, वितरण व निर्धारित मूल्य से संबंधित जानकारी प्राप्त कर एप्प में अपलोड किया है. जांच के दौरान विभिन्न प्रखंडों के पांच उर्वरक दुकानों में अनियमितता बरतने का मामला पाया गया है. वहीं, रीगा के एक दुकान में अनियमितता मिली है. डीएओ ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि दो दिवसीय विशेष जांच अभियान के दौरान पहले दिन प्राप्त रिपोर्ट में पांच उर्वरक विक्रेताओं से स्पष्टीकरण किया किया जा रहा है. वहीं, रीगा के एक उर्वरक विक्रेता का लाइसेंस निलंबित की कार्रवाई किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर उर्वरक की बिक्री का यदि कोई मामला प्रमाणित होता है तो संबंधित विक्रेता पर कार्रवाई भी तय है. साथ ही कहा कि किसानो को डीएपी समेत अन्य उर्वरक सहजता के साथ उपलब्ध कराना विभाग की प्राथमिकता है. जिन किसानों को कोई समस्या है तो वे हेल्प लाइन में शिकायत कर सकते हैं.
— उर्वरक निगरानी के लिए हेल्पलाइन गठित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

