बेला. थाना क्षेत्र के भिसवा गांव में जमीन संबंधी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने धारदार हथियार से प्रहार कर मनोज कुमार को जख्मी कर दिया. जख्मी को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया. लेकिन, चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया. वहां भी जख्मी की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. मामले को लेकर पीड़ित की पत्नी आशा देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें मथुरा गांव निवास राम एकबाल साह व उसके पुत्र सुभाष कुमार के अलावा भिसवा गांव निवासी भोला गिरी, मनोज कुमार, रंजन कुमार, रवि कुमार एवं सोनबरसा थाना क्षेत्र के पुरंदाहा रजवाड़ा गांव निवासी सुरेंद्र कुमार को आरोपित किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

