11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi : रानी मंदिर में पांच दिवसीय काली पूजनोत्सव शुरू

रानी मंदिर (राम जानकी मंदिर) परिसर में पांच दिवसीय काली पूजनोत्सव का शुभारंभ श्रद्धा भक्ति के साथ हुआ.

सुरसंड.

नगर पंचायत स्थित मीना बाजार के समीप ऐतिहासिक रानी मंदिर (राम जानकी मंदिर) परिसर में पांच दिवसीय काली पूजनोत्सव का शुभारंभ श्रद्धा भक्ति के साथ हुआ. सोमवार की देर रात आचार्य पंडित विजय कांत झा, सह आचार्य दीनबंधु मिश्र, कोटेश्वर झा, श्रवण झा व पूजक प्रवीण कुमार झा उर्फ मुन्ना महादेव के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा प्रारंभ हुआ. मंगलवार की अहले सुबह से ही मां काली के दर्शन को ले स्थानीय समेत नेपाल के सीमावर्ती गांव के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. पूजा परिसर को आकर्षक पंडाल व रंग बिरंगी रौशनी से सजाया गया है. लोगों के मनोरंजन के लिए नाच-गान, खेल-तमाशा व बच्चों के लिए झूला भी लगाया गया है. वहीं, पूजा के सफल संचालन को ले समिति के संरक्षक पूर्व मुखिया शोभित राउत, अध्यक्ष पूर्व सरपंच उदय राय, उपाध्यक्ष पूर्व पार्षद उमाशंकर राय, सचिव नीरज राउत, उपसचिव मिथिलेश झा व कोषाध्यक्ष सुनील कुमार के अलावा सदस्य बिलट राय, रामटहल राउत, महेश्वर झा, पूर्व सरपंच गोपाल बारीक, राजा कुमार, मनोज राउत उर्फ लाला, कपिंद्र गिरी, उमाशंकर झा, रविंद्र राय व फकीरा राम समेत दर्जनों लोग कृतसंकल्पित हैं. समिति के संरक्षक द्वारा बताया गया कि वर्ष 2004 से ही ऐतिहासिक रानी मंदिर में लगातार काली पूजा का आयोजन किया जा रहा है. One attachment

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel