सीतामढ़ी. नगर के डुमरा रोड स्थित सुधा दुध फैक्ट्री के प्रांगण में शुक्रवार को गैस सिलेंडर लिकेज से आग लग गयी. आग की लपट देखकर मौके पर अफरातफरी मच गयी. फैक्ट्री के प्रबंधन ने तत्काल इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी. सूचना मिलने पर जिला मुख्यालय से फायर बिग्रेड दस्ता पहुंचकर आग को नियंत्रित किया. होमगार्ड व अग्निशमन के डीएसपी गौतम कुमार ने बताया कि आग से किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है. जानकारी के अनुसार, दुध फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों के द्वारा खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में लीकेज के कारण आग लगना बताया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

