10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

21.25 लाख का खाद्यान्न गबन करने वाले एजीएम पर प्राथमिकी का आदेश

एसएफसी के बेलसंड गोदाम के सहायक प्रबंधक सलाहुद्दीन घोटाले के मामले में सामने आये है. गोदाम की जांच में 21.25 लाख के खाद्यान्न घोटाले व क्षति की पुष्टि के बाद उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने को आदेश हुआ है.

सीतामढ़ी. एसएफसी के बेलसंड गोदाम के सहायक प्रबंधक सलाहुद्दीन घोटाले के मामले में सामने आये है. गोदाम की जांच में 21.25 लाख के खाद्यान्न घोटाले व क्षति की पुष्टि के बाद उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने को आदेश हुआ है. निगम मुख्यालय के पत्र के आलोक में गोदाम की जांच कराई गई थी, जिसमें बड़े पैमाने पर खाद्यान्न की कमी मिली थी. रिपोर्ट के आलोक में उक्त कार्रवाई शुरू की गई है.

— गोदाम की जांच में सच उजागर

बताया गया है कि निगम मुख्यालय, पटना ने बेलसंड गोदाम का भौतिक सत्यापन कराकर रिपोर्ट की मांग की थी. जिला विधि प्रशाखा के प्रभारी पदाधिकारी व बेलसंड एसडीओ की मौजूदगी में गोदाम का सत्यापन हुआ था. खाद्यान्न का वजन व वीडियोग्राफी भी कराई गई थी. गोदाम में 285 बोरा में 142.12 क्विंटल गेहूं एवं 3889 बोरा में 1882.49 क्विंटल चावल पाया गया था. गोदाम को सील कर दिया गया था. बाद में सील खोलकर उसका प्रभार सहायक प्रबंधक मुन्ना कुमार राउत को हस्तगत कराया गया था.

— निगम मुख्यालय को किया गुमराह

जारी पत्र में जिला प्रबंधक ने कहा है कि एमडी के पत्र के आलोक में सलाहुद्दीन को रीगा गोदाम का प्रभार सौंपा गया, जबकि सलाहुद्दीन द्वारा निगम मुख्यालय को सोनबरसा गोदाम के प्रभार में होने की रिपोर्ट कर मुख्यालय/जिला प्रशासन को गुमराह किया गया था. बाद में निगम मुख्यालय के पत्र के आलोक में सिकंदर अली खां रीगा गोदाम का प्रभार सौंपा गया. वर्तमान में सलाहुद्दीन किसी गोदाम के प्रभार में नहीं है. कहा है कि पूर्व में सहायक प्रबंधक सलाहुद्दीन द्वारा बाढ़ में खाद्यान्न खराब होने की सूचना दी गई थी. निरीक्षण के क्रम में खाद्यान्न का बोरा भींगा मिला था. जिसे ठीक से सुखाकर उसका प्रेषण किया जा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया.

— 21.25 लाख के खाद्यान्न का गबन/क्षति

बताया गया है कि बेलसंड एसडीओ ने जांच के बाद गोदाम में खाद्यान्न की कमी की रिपोर्ट की थी. निगम के सत्यापन में 158 क्विं 21 किलो 845 ग्राम गेहूं व 396 क्विं 28 किलो 036 ग्राम चावल कम पाया गया था. 2980.06 रुपये की दर से गबन/क्षति कर लिए गए गेहूं का मूल्य 4,71,500.47 रुपये व 4173.34 रुपये प्रति क्विं की दर से चावल का मूल्य 16,53, 812 निर्धारित किया गया है. यानी कुल 21 लाख 25 हजार 313 रुपया 15 पैसे के खाद्यान्न का गबन किया गया है. जिला प्रबंधक ने अपर जिला प्रबंधक को सहायक प्रबंधक रहे सलाहुद्दीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel