सीतामढ़ी. एसएफसी के बेलसंड गोदाम के सहायक प्रबंधक सलाहुद्दीन घोटाले के मामले में सामने आये है. गोदाम की जांच में 21.25 लाख के खाद्यान्न घोटाले व क्षति की पुष्टि के बाद उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने को आदेश हुआ है. निगम मुख्यालय के पत्र के आलोक में गोदाम की जांच कराई गई थी, जिसमें बड़े पैमाने पर खाद्यान्न की कमी मिली थी. रिपोर्ट के आलोक में उक्त कार्रवाई शुरू की गई है.
— गोदाम की जांच में सच उजागर
जारी पत्र में जिला प्रबंधक ने कहा है कि एमडी के पत्र के आलोक में सलाहुद्दीन को रीगा गोदाम का प्रभार सौंपा गया, जबकि सलाहुद्दीन द्वारा निगम मुख्यालय को सोनबरसा गोदाम के प्रभार में होने की रिपोर्ट कर मुख्यालय/जिला प्रशासन को गुमराह किया गया था. बाद में निगम मुख्यालय के पत्र के आलोक में सिकंदर अली खां रीगा गोदाम का प्रभार सौंपा गया. वर्तमान में सलाहुद्दीन किसी गोदाम के प्रभार में नहीं है. कहा है कि पूर्व में सहायक प्रबंधक सलाहुद्दीन द्वारा बाढ़ में खाद्यान्न खराब होने की सूचना दी गई थी. निरीक्षण के क्रम में खाद्यान्न का बोरा भींगा मिला था. जिसे ठीक से सुखाकर उसका प्रेषण किया जा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया.
— 21.25 लाख के खाद्यान्न का गबन/क्षति
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

