रुन्नीसैदपुर. प्रखंड क्षेत्र के महिंदवारा में उच्च विद्यालय परिसर में एसबीआइ फाउंडेशन समर्थित संजीवनी परियोजना के तहत नव जागृति भनसपट्टी एवं सीएचसी रुन्नीसैदपुर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को एचआइवी एवं टीबी को लेकर जागरूकता एवं मुफ्त जांच शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर आयुष्मान कार्ड शिविर का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ एसबीआइ फाउंडेशन के मुख्य वित्तीय अधिकारी सुशील कुमार वर्मा, नव जागृति भनसपट्टी के सचिव जितेंद्र कुमार, ओलीपुर सरहंचिया पंचायत के मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष प्रमोद आनंद व महिंदवारा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कृष्णनंदन किशोर के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. एसबीआइ फाउंडेशन के मुख्य वित्तीय अधिकारी श्री वर्मा ने कहा कि संजीवनी परियोजना के द्वारा आम जनों के हितों को ध्यान में रखकर मेडिकल स्वास्थ्य कैंप, जागरूकता शिविर प्रखंड क्षेत्र के 20 गांवों में चलाये जा रहे हैं. जनहित में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन आगे भी जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

