10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वास्थ्य विभाग : चिकित्सक व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति रद्द

स्वास्थ्य विभाग ने प्रतिनियुक्ति के आधार पर ड्यूटी कर चिकित्सक व कर्मियों को बड़ा झटका दिया है. यानी इनकी प्रतिनियुक्ति को तत्काल प्रभाव से रद्द करने का आदेश दिया है.

सीतामढ़ी. स्वास्थ्य विभाग ने प्रतिनियुक्ति के आधार पर ड्यूटी कर चिकित्सक व कर्मियों को बड़ा झटका दिया है. यानी इनकी प्रतिनियुक्ति को तत्काल प्रभाव से रद्द करने का आदेश दिया है. गौरतलब है कि हर विभाग में प्रतिनियुक्ति का “खेल ” होता रहा है. इससे स्वास्थ्य विभाग भी वंचित नहीं है. मनचाहे स्थान पर रहकर ड्यूटी करने के लिए खासकर कर्मी अधिकारी से सेटिंग-गेटिंग कर अपनी प्रतिनियुक्ति कराते रहे है. हालांकि विभागीय आदेश के आलोक में अब स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक व कर्मियों को मूल स्थान पर लौटना पड़ेगा.

— विधायक के सवाल पर हुई है कार्रवाई

बताया गया है कि बेलसंड विधायक संजय गुप्ता ने गत दिन विस में तारांकित प्रश्न के माध्यम से जिले में चिकित्सक व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति व इससे पड़ने वाले प्रभाव का मामला उठाया था. सवाल के आलोक में स्वास्थ्य विभाग ने सिविल सर्जन को प्रतिनियुक्ति रद्द करने का आदेश दिया है. विभागीय निर्देश के बाद सीएस डॉ अखिलेश कुमार ने लिपिक, तृतीय वर्ग के कर्मी व पारा मेडिकल के कर्मियों की प्रतिनियुक्ति को तत्काल के प्रभाव से समाप्त कर दिया है. चिकित्सा प्रभारियों को अविलंब प्रतिनियुक्त कर्मियों से प्रभार का आदान-प्रदान कराकर विरमित करने का आदेश दिया है.

— चिकित्सकों की भी प्रतिनियुक्ति रद्द

विभागीय निर्देश पर सिविल सर्जन ने जिला अंतर्गत स्वास्थ्य संस्थानों में प्रतिनियुक्ति पर कार्य कर रहें सामान्य/विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति तात्कालिक प्रभाव से समाप्त कर दिया है. इसमें संविदा चिकित्सक भी शामिल है. सीएस कुमार ने उक्त संबंधित चिकित्सकों को 24 घंटे के अंदर मूल पदस्थापन स्थान पर योगदान करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. अन्यथा 26 मार्च को चिकित्सक स्वतः विरमित समझे जाएंगे. सभी संस्थानों के उपाधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जो भी प्रतिनियुक्त हो, उन्हे उनके मूल पदस्थापन स्थान पर योगदान करने हेतु विरमित करने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel