डुमरी कटसरी: श्यामपुर भट्हा थाना क्षेत्र की श्यामपुर पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश कुंवर उर्फ गोलू बाबू को जान मारने की धमकी दी गई तथा 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. मुखिया ने बताया कि सोमवार की रात्रि साढ़े 9 बजे के करीब विभिन्न नंबर से 16 बार फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई है. अंत में 10 लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी है. मुखिया ने कहा कि उनके मोबाइल नंबर 6207304471 पर 14 अलग- अलग अंजान मोबाइल नंबर 9474680594, 8902396199, 9474658573, 9490050081, 9531718702, 9434511794, 8895112372, 9531718702, 9531718837, 8900637432, 9531760820, 8763606765, 9531722935, 9451609045 से फोन कर अभद्र गाली व जान से मारने की धमकी दी. कहा 48 घंटा के अंदर जिस तरह से रोहुआ पंचायत के पूर्व मुखिया सुबोध राय की हत्या की थी. उसी तरह तुम्हारा भी हत्या करेंगे. जान बचाने के लिए 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग की है. जिसकी सूचना थाना प्रभारी श्यामपुर भटहा को दी गई. बताते चले की मुखिया के छोटे भाई का 25 अप्रैल को तिलक और शादी 30 अप्रैल को होनी है. ऐसे में पूरा परिवार शादी की तैयारी में व्यस्त है. इसी बीच मुखिया को जान से मारने की धमकी की घटना से परिवार के लोग सकते में आ गए हैं. इस घटना की खबर से स्थानीय लोगों में चिंता फैल गई है. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मुखिया के घर पहुंच कर हाल-चाल लेने पहुंच रहे हैं, तो दूसरी ओर घटना की सूचना प्राप्त होते ही स्थानीय थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुखिया से मुलाकात की तथा हर एक बिंदुओं पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मुखिया प्रकाश कंवर के आवेदन पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है