सीतमाढ़ी. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार को महागठबंधन घटक दलों ने संयुक्त तत्वावधान में ललित आश्रम गांधी मैदान से मेहसौल चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च में कांग्रेस, राजद, सीपीआई, सीपीएम, माले व वीआइपी के नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए. कांग्रेस जिलाध्यक्ष रकटू प्रसाद ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमला देश की गंगा जमुनी संस्कृति एवं एकता को बिगाड़ने का षड्यंत है. इस कायराना हमले में शहीद हुए लोगों को हम भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उन कश्मीरियों के साहस की सराहना करते हैं, जिन्होंने जान पर खेलकर देशवासियों को बचाया और घायलों की मदद की. कॉमरेड नेता जय प्रकाश राय, राजद नेता मनोज कुमार, जिला कांग्रेस के पूर्व मुख्य प्रवक्ता प्रमोद कुमार नील, प्रदेश प्रतिनिधि अफाक खान, मो शम्स शाहनवाज व विश्वनाथ सिंह बुंदेला ने कहा कि आतंकी हमले में शहीद हुए बेकसूर लोगों के परिवारों के साथ पूरा देश खड़ा है. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जम्मू कश्मीर पहुंच कर घायलों से मिल रहे हैं और हालात का जायजा ले रहे हैं. कैंडल मार्च में प्रदेश प्रतिनिधि संजय कुमार बिररख, सीताराम झा, संजय कुमार, राजद महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष इंद्राणी राय, हरिओम शरण यादव, सीमा गुप्ता, रामनाथ यादव, इसरारुल हक पप्पू, संपूर्णानंद झा, शिवशंकर शर्मा, डॉ राजीव कुमार काजू, रितेश रमण सिंह, ताराकांत झा, अंजारुल हक, वीरेंद्र राम, सेराज अहमद, अर्जुन खिरहर, संजय राम, ऊषा शर्मा, शैलेंद्र खिरहर, प्रो रामप्रवेश कुशवाहा, नियाज़ुद्दीन खान, राजेंद्र महतो, इरशाद खान, नितेश मिश्रा, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष रोहन कुमार, घनश्याम मिश्र, सोहन प्रसाद, पूर्णेंदु कुशवाहा, नसरूल्लाह खान, संजय शर्मा, अफजल राणा, कुद्दूस अंसारी, चांदनी देवी, अमजद खान, वीरेंद्र कुशवाहा, मुश्ताक सरवर, ऋतु देवी, रानी देवी, ब्रजेश पासवान, पूनम देवी, निर्मला राय, राघवेंद्र राम व अमजद खान समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

