रून्नीसैदपुर. सड़क मार्ग से मधुबनी से लौटने के क्रम में शनिवार को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का रून्नीसैदपुर प्रखंड मुख्यालय के निकटवर्ती मोरसंड बाजार के कटरा मोड़ पर एनडीए काकार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया. जदयू प्रत्याशी पंकज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एनडीए कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का फूल मालाओं से स्वागत किया. समर्थन में जमकर नारेबाजी भी की. मुख्यमंत्री के सड़क मार्ग से आने की खबर मिलते हीं उनका एक झलक पाने के लिये सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग भी सड़क पर जमा हो गये. बड़ी संख्या में महिलायें भी घरों से निकल कर सड़क किनारे खड़ी हो गयी. मौसम की चुनौती के बावजूद मुख्यमंत्री का रोड शो देखने के लिये जनसैलाब उमड़ पड़ा था. मुख्यमंत्री का काफिला वहां पहुंचते हीं मुख्यमंत्री अपने गाड़ी से उतर कर कुछ दूर प्रत्याशी पंकज मिश्रा के साथ पैदल हीं चल पड़े व लोगों का अभिवादन किया. मुख्यमंत्री के साथ जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा व स्थानीय सांसद देवेशचंद्र ठाकुर भी चल रहे थे. बताया गया कि मौसम खराब होने के कारण मुख्यमंत्री का हवाई कार्यक्रम रद्द करना पड़ा. इसके बाद उन्होंने सड़क मार्ग से यात्रा करते हुये मधुबनी से रून्नीसैदपुर होते हुये मुजफ्फरपुर के लिए प्रस्थान किया. मुख्यमंत्री के स्वागतकर्ताओं में जदयू के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा, पार्टी नेता हरिशंकर पासवान, सुदेश कुमार शाही, प्रहलाद महतो, राजवीर राघव, लोजपा नेता सह प्रखंड मुखिया संघ के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार पासवान, गंगा झा, भाजपा के विधानसभा प्रभारी अरूण गोप, मंडल अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, कामेश्वर राय, दिलीप कुमार, अरूण कुमार गुप्ता, एनडीए नेता मुखदेव साह, विक्रम चंद्रवंशी, महेश ठाकुर, काजल कुमार वर्मा, राम प्रमोद दास, अमूल्य चंद्र महतो, फूलबाबू झा, अमरेश कुमार सिंह, मोहन झा, पप्पू ठाकुर, अंबुज कुमार व कमलेश कुमार सिंह समेत अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

