18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किरण चौक से मेहसौल चौक होते रेलवे स्टेशन तक खाली करायी गयी सड़क

मेहसौल चौक होते हुए रेलवे स्टेशन तक सड़कों को अतिक्रमण मुक्त किया गया.

सीतामढ़ी. शहर में जारी अतिक्रमण हटाओ भियान के पांचवें दिन शनिवार को वीर कुंवर सिंह चौक सह किरण चौक से मेहसौल चौक होते हुए रेलवे स्टेशन तक सड़कों को अतिक्रमण मुक्त किया गया. टाउन प्लानर राहुल कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार के अभियान में सदर एसडीओ, नगर आयुक्त, डुमरा सीओ व बीडीओ, रीगा सीओ, उप नगर आयुक्त, टाउन प्लानर व अन्य पदाधिकारी एवं दर्जनों कर्मचारी शामिल हुए. एक दिन पूर्व ही सीओ डॉली कुमारी के नेतृत्व में अमीन द्वारा सड़कों की मापी कराकर अतिक्रमणित जगहों को चिह्नित किया गया था. शनिवार को चिह्नित जगहों पर कार्रवाई की गयी. कोई सड़क पर सीढ़ी निकाल लिया था, तो कोई सड़क पर अवैध रूप से पक्का कंस्ट्रक्शन बना लिया था. उन सभी सीढ़ियों एवं पक्के कंस्ट्रक्शंस को तोड़कर हटाया गया और सड़क को खाली कराया गया. वहीं, दुकानदारों द्वारा सड़क पर निकाली गयी छज्जियोें, साइन बोर्ड व अन्य वस्तुओं को वहां से हटाकर जब्त कर लिया गया. हालांकि, शनिवार को किसी भी अतिक्रमणकारियों पर आर्थिक दंड नहीं लगाया गया. सभी को सख्त चेतावनी दी गयी कि यदि वे दोबारा अतिक्रमण करते पाये गये, तो सख्त कार्रवाई की जायेगी. दुकानदारों को हिदायत दी गयी कि वे अपनी दुकान का सामान सड़क पर न सजायें, अन्यथा कार्रवाई के लिये तैयार रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel