11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi: कम उम्र में शादी बच्चों के सपनों के उड़ान को आगे बढ़ने से रोकता है : डीएम

सीतामढ़ी जिले के 25 बच्चियों को चिन्हित कर उनके बीच साइकिल वितरण किया गया.

सीतामढ़ी. समाज कल्याण विभाग एवं महिला एवं बाल विकास निगम बिहार सरकार द्वारा चलाये जा रहे 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में बाल विवाह रोकथाम पर कार्यक्रम कर आयोजन किया गया. इस दौरान कवच परियोजना अदिथी एवं मुकुल माधव फाउंडेशन के द्वारा सीतामढ़ी जिले के 25 बच्चियों को चिन्हित कर उनके बीच साइकिल वितरण किया गया. कवच परियोजना का मुख्य उद्देश्य बाल विवाह मुक्त भारत बनाना है. इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी रिची पांडे द्वारा ने किया. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस सरिता कुमारी, महिला एवं बाल विकास निगम के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मुकुल माधव, फाउंडेशन से प्रियमूर्ति एवं ब्रिटिश इंडिया ट्रस्ट के स्टेट लीड अभिजीत डे उपस्थित थे. बताया गया कि 18 वर्ष से कम उम्र की लड़की एवं 21 वर्ष से कम उम्र के लड़के का शादी करना कानून अपराध हैं. जिला पदाधिकारी रिची पांडे ने उपस्थित सभी लोगों से कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है, जो कानून का उल्लंघन है. जो बालिकाओं के स्वास्थ्य सुरक्षा एवं विकास में बाधा है. कम उम्र में शादी बच्चों के सपनों के उड़ान को आगे बढ़ने से रोकता है. कार्यक्रम में आदिथी से परियोजना प्रबंधक परिणीता कुमारी, माधुरी अमन एवं मनीष कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel