सीतामढ़ी. संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा, रीगा 27 दिसंबर 2025 को वर्ष 1981 के रीगा किसान आंदोलन के शहीद सुरेंद्र सिंह तथा रफीक आलम के शहादत दिवस को संघर्ष दिवस के रुप में मनायेगा तथा किसानों की हकमारी पर आवाज बुलंद करेगा. मोर्चा के जिलाध्यक्ष जलंधर यदुवंशी ने गुरुवार को प्रेस नोट जारी कर कहा कि शहीदों के परिजन संतोष कुमार तथा मो युनुस की अगुआई में रीगा मिल चौक स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि तथा श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ गन्ना मूल्य मूल्य 8 सौ रुपये क्विंटल घोषित करने, ईंख कानून का शत-प्रतिशत अनुपालन, केसीसी से किसानों की मुक्ति, गन्ना खेती में तेजी के लिए किसानों को नि:शुल्क गन्ना बीज अनुदानित दर पर खाद की आपूर्ति करने सहित प्रखंड, अंचल, सर्वे मनरेगा में भारी भ्रष्टाचार सहित किसानों की मांगों पर कार्रवाई की मांग सरकार से होगी तथा संघर्ष तेज करने का संकल्प लिया जायेगा. किसान-मजदूरों से खादी भंडार परिसर (रीगा मिल चौक) पर 12 बजे तक जुटने का आग्रह किया गया है. वहीं से शहीद सुरेंद्र-रफीक अमर रहे के नारों के साथ जुलूस निकाला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

