बैरगनिया/रौतहट (नेपाल). भारत-नेपाल सीमा से सटे नेपाल के रौतहट जिला अंतर्गत गौर-चंद्रपुर सड़क खंड पर अवस्थित सपगाढ़ा गांव के पास बुधवार को एक यात्री बस (ना 4 ख 5318) गौर से चंद्रपुर जाते एक लचका के समीप बाढ़ के पानी में पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. रौतहट डीएसपी सह प्रहरी प्रवक्ता राजू कार्की ने मीडिया को बताया कि बुधवार सुबह रौतहट जिला मुख्यालय गौर से चंद्रपुर के लिए रवाना हुई एक यात्री बस सपगढ़ा गांव के पास एक पानी भरे लचका में पलट गयी. बस पलटने की खबर सुनकर कर पास के गांववासी दौड़कर घटनास्थल पहुंचे तथा बस से यात्रियों को बाहर निकालने लगे. इसी बीच सूचना पर रौतहट प्रहरी भी वहां पहुंच कर जख्मी एवं अन्य यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला तथा जख्मी लोगों को नजदीक के अस्पताल तक पहुंचाया. बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. किसी भी यात्री के हताहत होने खबर नहीं है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार से आ रही बस अचानक संतुलन खोकर तेज बहाव के कारण पानी में पलट गयी. पानी की मात्रा व बहाव के कारण लोगों को अधिक चोटें नहीं आई तथा आसपास के लोगों की सक्रियता के कारण बस यात्रियों को सुरक्षित बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

