8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सांसद की पहल पर पुल निर्माण की प्रक्रिया तेज

सांसद देवेश चंद्र ठाकुर की पहल पर प्रखंड क्षेत्र की बररी बेहटा पंचायत अंतर्गत बलसा गांव के समीप धौंस नदी पर पुल निर्माण की प्रक्रिया तेज हो गई है.

चोरौत. सांसद देवेश चंद्र ठाकुर की पहल पर प्रखंड क्षेत्र की बररी बेहटा पंचायत अंतर्गत बलसा गांव के समीप धौंस नदी पर पुल निर्माण की प्रक्रिया तेज हो गई है. ग्रामीणों ने बताया कि सांसद ने चुनाव के दौरान उक्त पुल का निर्माण कराने का वादा किया था. उनके पहल के बाद बुधवार को ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल के सहायक अभियंता अभिनव तिवारी एवं कनीय अभियंता राजा अंसारी ने स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने नदी की चौड़ाई, भूमि की स्थिति एवं तकनीकी पहलुओं का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि सांसद के पत्र के आलोक में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विभाग को स्थल निरीक्षण कर आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. पुल निर्माण को लेकर प्रारूप बनाकर विभाग को भेजा जाएगा. प्रारुप स्वीकृत होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पूर्व जिला पार्षद सह भाजपा नेता विश्वनाथ मिश्र, स्थानीय सरपंच राज बल्लभ मंडल, मुकेश मंडल, भरत सदा, अशोक सदा, राजीव मंडल, पवन मंडल व रामप्रीत सदा समेत अन्य ने बताया कि पुल निर्माण से बलसा समेत पंचायत के आसपास के गांव के अलावा मधुबनी एवं दरभंगा जाने में काफी सुविधा होगी. इसको लेकर ग्रामीणों ने सांसद के प्रति आभार व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel