21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अखंड ज्योत है अपार माया, श्याम देव की परबल छाया…

श्री श्याम मंदिर में शनिवार को कार्तिक सुदी ग्यारस पर श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में धूमधाम से श्री श्याम बाबा का जन्मोत्सव मनाया गया.

सीतामढ़ी. शहर के खेमका कॉलोनी श्याम कुंज में स्थित श्री श्याम मंदिर में शनिवार को कार्तिक सुदी ग्यारस पर श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में धूमधाम से श्री श्याम बाबा का जन्मोत्सव मनाया गया. दो दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन सुबह से ही मंदिर में मंगला आरती, महाआरती सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होता रहा. सबसे पहले सुबह में महिला-पुरुष श्याम भक्तों ने श्याम बाबा को निशान चढ़ाएं. इसके पूर्व श्याम बाबा का सैकड़ो फूल- मालाओं से भव्य श्रृंगार किया गया और मंदिर परिसर को रंगीन बल्बों व बैलून से सजाया गया था. भव्य श्रृंगार के बाद मंगलाआरती और महाआरती का आयोजन था, जिसमें काफी संख्या में भक्तो ने सपरिवार, बंधु-बांधवों सहित सुख, शांति, समृद्धि के बाबा का दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया.

51 महिलाओं ने किया अखंड पाठ

श्री श्याम जन्मोत्सव के मौके पर प्रथम दिन 51 महिलाओं में अखंड पाठ किया. जिसमें कुसुम माखड़िया, दीपीका गोयनका, सुनीता सराफ, सुनीता अग्रवाल, अंजू सराफ, संगीता सराफ, रूपा गुप्ता, रिंकू गुप्ता, सुनीता देवी, ललिता देवी, पायल हिसारिया, दीपा जालान, सीताजी, पूनम बाजोरिया, उमा देवी, गाडियाजी बैरगनिया, निशा हिसारिया, रेखा गोयनका, मीना पोद्दार, सुनीता पोद्दार, वीणा केडिया, जूली अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, सुशीला माखड़िया, श्यामा मोहता, अंजू देवी, कुमारी गीता रंजन, यशोदा देवी, आरती शर्मा, राधे राधे, चंदा देवी, बबीता सोनी, जूही सिंह, ज्योति सराफ, अरुणा बजाज, शोभा देवी, पूनम देवी, गोमती लक्कड़, रेखा हिसारिया, प्रेमलता सराफ, सुशीला देवी, चुनचुन कुमारी, नगीना देवी, शीला देवी, मुन्नी देवी, गुड़िया देवी, राधारानी मेजरगंज, उमा बंधु, संगीता देवी द्वारा संगीतमय श्लोकों ””””””””अखंड ज्योत है अपार माया, श्याम देव की परबल छाया””””””””, ””””””””जिसने शीश का दान दिया था, कृष्ण से वरदान लिया था””””””””, ””””””””यही शीश प्रकटे कलियुग में, अमर कहानी हर जुग-जुग में””””””””, ””””””””कलिकाल में ये देव शक्ति, अटल रहेगी हमारी भक्ति””””””””, ””””””””जय श्री श्याम के शब्द उच्चारे, भक्त वही हो हमको प्यारे”””””””” से बाबा के रूप, महिमा और भक्तों पर बरसती कृपा का गुणगान किया गया. अखंड पाठ का वाचन प्रसिद्ध भजन गायिका मुजफ्फरपुर से आयी रेणु खेतान ने किया. श्याम मंदिर में जन्मोत्सव कार्यक्रम की सफलता के लिए मंदिर संचालन समिति श्री श्याम मित्र मंडल एवं श्याम भक्त सदस्यों सहित बड़ी संख्या में स्त्री-पुरुष व बच्चों ने अपनी सहभागिता दी.

श्याम बाबा का असली नाम बर्बरीक था

श्री श्याम मंदिर के उपाध्यक्ष राजेश कुमार सुन्दरका ने बताया कि कार्तिक सुदी ग्यारस को जन्मे भीम और नाग कन्या अहिलावती के पुत्र बाबा श्याम का असली नाम बर्बरीक था. महाभारत के युद्ध के समय मां को वचन दिया था कि हारे हुए पक्ष का साथ दूंगा. तब भगवान श्री कृष्ण ने पांडवों को जिताने के लिए ब्राह्मण के वेश में बर्बरीक से शीश का दान मांग लिया. तब बर्बरीक के वचन पूरा करने पर देवतागण पुष्पों की वर्षा व गुणगान करने लगे. श्रीकृष्ण ने अति प्रसन्न होकर आशीर्वाद दिया कि आज से आप मेरे नाम श्याम से प्रसिद्ध होंगे और कलियुग में आप श्रीकृष्ण अवतार के रूप में पूजे जायेंगें और अपने भक्तों के मनोरथ पूर्ण करेंगें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel