13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेलसंड में बाइक सवार युवक को गोलियों से भूना

बेलसंड थाना क्षेत्र के भटौलिया गांव स्थित श्मशान घाट के पास बुधवार की शाम पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने बाइक सवार युवक को गोलियों से भून दिया.

सीतामढ़ी/बेलसंड बेलसंड थाना क्षेत्र के भटौलिया गांव स्थित श्मशान घाट के पास बुधवार की शाम पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने बाइक सवार युवक को गोलियों से भून दिया. उसकी पहचान थाना क्षेत्र के भोरहा गांव के रामशंकर सिंह के पुत्र रवि रंजन सिंह उर्फ रवि सिंह (32) के रूप में की गयी है. रवि रंजन सिंह की गर्दन, सीना व पीठ में गोलियां लगी हैं. परिजन उसे अनुमंडल अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सूचना मिलने पर बेलसंड एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद व थानाध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, रवि रंजन सिंह देर शाम ग्रामीण प्रमोद राम के साथ बाइक से भंडारी जा रहा था. बाइक प्रमोद चला रहा था. रवि पीछे बैठा था. भटौलिया श्मशान घाट के पास पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने पीछे बैठे रवि पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी. हत्या के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है.

कोट-

प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी है कि रवि रंजन सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है. पूर्व की रंजिश के बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है. सदर एसडीपीओ-1 राजीव कुमार सिंह व नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह घटना की जानकारी ले रहे हैं.

अमित रंजन, एसपी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel