नानपुर(सीतामढ़ी). रुन्नीसैदपुर-पुपरी मुख्य सड़क पर थाना क्षेत्र के बहेड़ा जाहिदपुर पंचायत के यदुपट्टी गांव के पास मंगलवार की सुबह ट्रक की ठोकर से बाइक सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान बहेड़ा जाहिदपुर गांव के वार्ड नंबर दो निवासी राधे पासवान के पुत्र राजाराम पासवान(40 वर्ष) के रुप में की गयी है. दुर्घटना में एक सब्जी विक्रेता बाल-बाल बच गया. मृतक पुपरी के थॉमस स्कूल का गाड़ी चलाता था. दुर्घटना में मौत से गुस्साये परिजन व स्थानीय ग्रामीणों ने मुआवजा व दोषी ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रून्नीसैदपुर-पुपरी मुख्य मार्ग को करीब दो घंटे तक जाम किया. सूचना मिलने पर सीओ सुमित कुमार यादव एवं प्रभारी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार दल बल के साथ पहुंचकर छानबीन किया. वहीं, परिजन को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया. इसके बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया. जानकारी के अनुसार, राजाराम सुबह करीब छह बजे बाइक पर सवार होकर घर से पुपरी के लिए निकला था. इसी क्रम में ट्रक की ठोकर से उसकी मृत्यु हो गयी.
— 28 मई को होनी है पुत्री की शादी
अगले महीना 28 मई को राजाराम की बेटी की की शादी तय है. मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल बेहाल हो गया. पत्नी और बेटी के चीत्कार से गांव का कोना-कोना दहल उठा. परिजनों ने सरकार से मुआवजे और आरोपित ट्रक चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पता चला कि दुर्घटना के बाद ट्रक लेकर चालक फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजन के आवेदन पर दोषी ट्रक चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है