13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

त्योहार पर बिहार आने वालों को राहत, इस रूट पर 29 सितंबर से शुरू होगी दो स्पेशल ट्रेन

Bihar Train News: त्योहारों के सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने सीतामढ़ी और दिल्ली के बीच दो जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. इन स्पेशल ट्रेनों के चलाए जाने से बेतिया, नरकटियागंज समेत कई प्रमुख स्टेशनों के यात्रियों को सीधी ट्रेन सेवा मिल सकेगी.

Bihar Train News: त्योहारों के सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने सीतामढ़ी और दिल्ली के बीच दो जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. इन स्पेशल ट्रेनों के चलाए जाने से बेतिया, नरकटियागंज समेत कई प्रमुख स्टेशनों के यात्रियों को सीधी ट्रेन सेवा मिल सकेगी.

ट्रेन संख्या 04016

इन दो जोड़ी ट्रेनों में पहली जोड़ी में ट्रेन संख्या 04016 आनंद विहार से सीतामढ़ी के लिए 29 सितंबर से 30 नवंबर तक रोजाना शाम 3 बजे चलेगी. यह अगले दिन दोपहर 3 बजे सीतामढ़ी पहुंच जाएगी. वहीं, वापसी में ट्रेन संख्या 04015 सीतामढ़ी से 30 सितंबर से 1 दिसंबर तक रोजाना शाम 4:30 बजे प्रस्थान करेगी. यह अगले दिन शाम 6 बजे आनंद विहार पहुंच जाएगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेन संख्या 04010

वहीं, दूसरी जोड़ी में ट्रेन संख्या 04010 दिल्ली से सीतामढ़ी के लिए 2 अक्टूबर से 27 नवंबर तक हर गुरुवार रात 11:05 बजे चलेगी. यह अगले दिन सुबह 10 बजे सीतामढ़ी पहुंच जाएगी. वापसी में ट्रेन संख्या 04009 सीतामढ़ी से 3 अक्टूबर से 28 नवंबर तक हर शुक्रवार रात 11:55 बजे प्रस्थान करेगी. यह अगले दिन रात 11:58 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार इन अतिरिक्त ट्रेनों से त्योहारों के दौरान यात्री भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी. साथ ही यात्रियों को सीट की मारामारी से राहत मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी, बिहार के इन स्टेशनों पर रुकेगी 2 स्पेशल ट्रेनें

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel